भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्वेंटी20 नेत्रहीन विश्व कप जीता

पाकिस्तान के खिलाड़ी बदर मुनीर ने इस प्रतिस्पर्धा में सबसे अधिक 570 रन बनाए जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

Feb 13, 2017, 09:29 IST

बेंगलुरु में 12 फरवरी 2017 को खेले गये ट्वेंटी20 नेत्रहीन विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब जीता. भारत ने दूसरी बार ट्वेंटी20 नेत्रहीन विश्व कप जीता.

सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयराम्मैया और कप्तान अजय कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर यह ख़िताब जीता.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बदर मुनीर के 57 रन की मदद से आठ विकेट पर 197 रन बनाये. जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की.

CA eBook


प्रकाश जयराम्मैया 99 रनों की नाबाद पारी की बदौलत मैन ऑफ़ द मैच रहे. अजय कुमार रेड्डी 43 रन बनाकर रन आउट हुए. दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम इस लक्ष्य को पाने में सफल रही.

इस विश्व कप के दौरान भारत की टीम ने कुल नौ मैच खेले जिसमें से आठ में उसने जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबले में प्रकाश तथा रेड्डी ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में कुल 112 रन जोड़े जिसकी बदौलत भारत की सधी हुई शुरुआत मिली. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे केतन पटेल ने 26 रन अर्जित किये तथा भारत को जीत की नजदीक पहुंचाया.

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद जमील ने 24 और आमिर शफाक ने 20 रन बनाये. भारत की ओर से केतन पटेल और मोहम्मद जफर इकबाल ने दो-दो तथा अजय कुमार रेड्डी और सुनील ने एक-एक विकेट लिया.

पाकिस्तान के खिलाड़ी बदर मुनीर ने इस प्रतिस्पर्धा में सबसे अधिक 570 रन बनाए जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

मैन ऑफ़ द मैच: प्रकाश जयराम्मैया (भारत)

मैन ऑफ़ द सीरीज़: बदर मुनीर (पाकिस्तान)

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News