भारत-चीन व्यापार घाटा 37.8 बिलियन यूएस डॉलर बढ़ा

Jan 15, 2015, 15:46 IST

भारत-चीन व्यापार घाटा द्विपक्षीय व्यापार में 7.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बावजूद साल 2014 में 37.8 बिलियन यूएस डॉलर बढ़ गया

भारत-चीन व्यापार घाटा द्विपक्षीय व्यापार में 7.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बावजूद साल 2014 में 37.8 बिलियन यूएस डॉलर बढ़ गया. यह वार्षिक आंकडे़ 13 जनवरी 2015 को चीन के कस्टम के सामान्य प्रशासन (जीएसी)  द्वारा जारी किए गए.
वर्ष 2014 में द्विपक्षीय व्यापार वोल्युम 2013 में दर्ज 65.57 बिलियन यूएस डॉलर की तुलना में 5.02 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 70.59 बिलियन यूएस डॉलर बढ़ गया. यह वृद्धि भारत-चीन के बीच निर्यात व्यापार के चलते हुई. अब तक भारत-चीन व्यापार साल 2011 में सबसे अधिक 73.9 बिलियन यूएस डॉलर रहा.यह साल 2012 में 66.57 बिलियन यूएस डॉलर और 2013 में 65.49 बिलियन डॉलर के साथ निचले स्तर पर रहा. चीन का भारत के लिए निर्यात 54.2 बिलियन यूएस डॉलर बढ़ा, जिसमें 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि चीन के लिए भारत का निर्यात 16.4 बिलियन यूएस डॉलर से नीचे रहा.इसमें 3.5 प्रतिशत की गिरावट रही. वर्ष 2013 में चीन के लिए भारत का निर्यात 17.04 बिलियन यूएस डॉलर रहा.भारत और चीन ने साल 2014 के लिए व्यापारिक लक्ष्य 100 बिलियन यूएस डॉलर तय किया था.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News