भारत शॉटगन विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण पदक और दो रजत पदक लेकर पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा. शॉटगन विश्व चैंपियनशिप मास्को में 10 सितंबर 2017 को समाप्त हुआ.
अंतिम दिन भारत की दो टीमें मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा में उतरी लेकिन दोनों से कोई भी पदक नहीं जीत पाया.
अंगद वीर सिंह बाजवा और महेश्वरी चौहान की जोड़ी कुल 92 स्कोर के साथ क्वॉलिफिकेशन में 17वें स्थान पर रही, वहीं मैराज अहमद खान और रश्मि राठौड़ ने 90 अंक बनाए और 41 टीमों के बीच 25वें स्थान पर रहे.
रूस की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जबकि अमेरिका और इटली ने रजत पदक और कांस्य पदक जीते. चैंपियनशिप में 76 देशों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से केवल 16 देश ही पदक जीत पाए.
हालांकि इटली नौ स्वर्ण पदक सहित 17 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा. अमेरिका पांच स्वर्ण पदक सहित 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. रुस दो स्वर्ण पदक सहित आठ पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा. अब आईएसएसएफ की अगली प्रतियोगिता आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स नई दिल्ली में अक्टूबर के आखिर में खेली जाएगी. चीन के बिनयुआन हू ने फाइनल में 50 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation