ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 दिसंबर 2020 को भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम ओडिशा के राउरकेला में बनाए जाने की घोषणा की. यह स्टेडियम 2023 में पुरुषों के हॉकी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेगा. इस स्टेडियम में 20,000 दर्शक मैच देख पाएंगे.
यह स्टेडियम क्षेत्र में खेल को और लोकप्रिय बनाने और इसकी दशा बनाने में सहायता करेगा. स्टेडियम के भीतर सुविधाओं को दुनिया के बाकी बेहतरीन स्टेडियम में मानक बनी सुविधाओं को स्थापित किया जाएगा. इस स्टेडियम का निर्माण 15 एकड़ जमीन पर बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा कि हमने पहले ही घोषणा की है कि ओडिशा एक बार फिर 2023 में प्रतिष्ठित पुरुष हॉकी विश्व कप का गौरवशाली मेजबान होगा. मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि हम राउरकेला में 20,000 की क्षमता वाला नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाएंगे.
In a major boost to preparedness for #OdishaHockeyWorldCup2023, CM @Naveen_Odisha announced a new world class Hockey stadium in #Rourkela which would be the biggest hockey stadium in India with a sitting capacity of 20,000. #OdishaForSports pic.twitter.com/Q0vX17xj21
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) December 24, 2020
टूर्नामेंट का आयोजन
टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी भुवनेश्वर और सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में होगा. जिले के दिलीप तिर्की और सुनीता लाकड़ा जैसे कई मशहूर खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है. हॉकी की लोकप्रियता जिलेभर में देखी जा सकती है.
उच्च स्तरीय टीम ने राउरकेला का दौरा किया
हाल ही में राज्य सरकार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, खेल और युवा कार्य मंत्रालय और हॉकी इंडिया के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम ने राउरकेला का दौरा किया और बुनियादी ढांचे का जायजा लिया था. यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर और राउरकेला दोनों जगह आयोजित किया जाएगा.
हॉकी की लोकप्रियता
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले को उड़ीसा में हॉकी का पावरहाउस माना जाता है. पूरे जिले में हॉकी की लोकप्रियता को सहज ही देखा जा सकता है. इस जिले के लोगों का हॉकी के लिए समर्थन और प्यार पूरे विश्व में अपने आप में एक मिसाल है.
इस स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं
इस स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं और संसाधन होंगे. बता दें कि सुंदरगढ़ के सभी 17 ब्लॉक में सिंथेटिक हॉकी टर्फ बनाने का काम पहले से ही जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुंदरगढ़ जिला हाकी प्रतिभा का पावर हाउस है. इसी जिले से कई हॉकी प्रतिभाएं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऐसे में राउरकेला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम बनाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation