ओडिशा में बनेगा भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम, 2023 विश्व कप की करेगा मेजबानी

Dec 28, 2020, 12:00 IST

यह स्टेडियम क्षेत्र में खेल को और लोकप्रिय बनाने और इसकी दशा बनाने में सहायता करेगा. स्टेडियम के भीतर सुविधाओं को दुनिया के बाकी बेहतरीन स्टेडियम में मानक बनी सुविधाओं को स्थापित किया जाएगा.

India largest hockey stadium planned in Rourkela, will host 2023 World Cup Games in Hindi
India largest hockey stadium planned in Rourkela, will host 2023 World Cup Games in Hindi

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 24 दिसंबर 2020 को भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम ओडिशा के राउरकेला में बनाए जाने की घोषणा की. यह स्टेडियम 2023 में पुरुषों के हॉकी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेगा. इस स्टेडियम में 20,000 दर्शक मैच देख पाएंगे.

यह स्टेडियम क्षेत्र में खेल को और लोकप्रिय बनाने और इसकी दशा बनाने में सहायता करेगा. स्टेडियम के भीतर सुविधाओं को दुनिया के बाकी बेहतरीन स्टेडियम में मानक बनी सुविधाओं को स्थापित किया जाएगा. इस स्टेडियम का निर्माण 15 एकड़ जमीन पर बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश में कहा कि हमने पहले ही घोषणा की है कि ओडिशा एक बार फिर 2023 में प्रतिष्ठित पुरुष हॉकी विश्व कप का गौरवशाली मेजबान होगा. मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि हम राउरकेला में 20,000 की क्षमता वाला नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाएंगे.

टूर्नामेंट का आयोजन

टूर्नामेंट का आयोजन राजधानी भुवनेश्वर और सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में होगा. जिले के दिलीप तिर्की और सुनीता लाकड़ा जैसे कई मशहूर खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है. हॉकी की लोकप्रियता जिलेभर में देखी जा सकती है.

उच्च स्तरीय टीम ने राउरकेला का दौरा किया

हाल ही में राज्य सरकार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, खेल और युवा कार्य मंत्रालय और हॉकी इंडिया के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम ने राउरकेला का दौरा किया और बुनियादी ढांचे का जायजा लिया था. यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर और राउरकेला दोनों जगह आयोजित किया जाएगा.

हॉकी की लोकप्रियता

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुंदरगढ़ जिले को उड़ीसा में हॉकी का पावरहाउस माना जाता है. पूरे जिले में हॉकी की लोकप्रियता को सहज ही देखा जा सकता है. इस जिले के लोगों का हॉकी के लिए समर्थन और प्यार पूरे विश्व में अपने आप में एक मिसाल है.

इस स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं

इस स्टेडियम में सभी आधुनिक सुविधाएं और संसाधन होंगे. बता दें कि सुंदरगढ़ के सभी 17 ब्लॉक में सिंथेटिक हॉकी टर्फ बनाने का काम पहले से ही जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुंदरगढ़ जिला हाकी प्रतिभा का पावर हाउस है. इसी जिले से कई हॉकी प्रतिभाएं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. ऐसे में राउरकेला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम बनाया जाएगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News