सूनामी प्रभावित इंडोनेशिया के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ आरंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ लॉन्च किया गया है.

Oct 5, 2018, 09:37 IST
India launches Operation Samudra Maitri to help tsunami hit Indonesia
India launches Operation Samudra Maitri to help tsunami hit Indonesia

भारत ने भूकंप और सूनामी प्रभावित इंडोनेशिया की सहायता हेतु बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है. भारत द्वारा इंडोनेशिया के लिए आरंभ किये गये इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ रखा गया है.

इसके तहत दो विमानों और तीन नौसैनिक पोतों से राहत सामग्री भेजी गई है. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ लॉन्च किया गया है.

 

भारत का ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’

  • भारतीय वायुसेना के दो विमानों सी-130 जे और सी-17 से राहत सामग्री के साथ चिकित्सा दल को रवाना किया गया है.
  • इन विमानों में एक अस्पताल बनाने के उपकरण, दवाएं, जनरेटर, टेंट और पानी ले जाया गया है.
  • सी-130 जे विमान से तंबुओं और उपकरणों के साथ एक मेडिकल टीम भेजी गई है. इन उपकरणों की मदद से अस्थायी अस्पताल भी बनाए जा सकते हैं.
  • भारतीय नौसेना के तीन पोतों आइएनएस तीर, आइएनएस सुजाता और आइएनएस शार्दुल से मानवीय सहायता और राहत सामग्री भेजी गई है.
  • यह पोत छह अक्टूबर को इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पहुंचेंगे.


इंडोनेशिया में प्राकृतिक आपदा

•    इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर भूकंप और सुनामी से मरने वालों की संख्या लगभग  1500 हो गई है.

•    यहां आये 7.5 की तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी से समुद्र में छह मीटर ऊंची लहरें उठी थीं. इस प्राकृतिक आपदा में द्वीप पर भारी तबाही हुई.

•    इस दोहरी आपदा से 24 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. 141 स्थानों पर बनाए गए शिविरों में 70 हजार से ज्यादा लोगों ने शरण ली है जबकि प्रभावित इलाकों में लोगों को भोजन और पानी के लिए जूझना पड़ रहा है.

•    समाचार पत्रों के अनुसार यहां पर खाद्य सामग्री की इतनी गंभीर किल्लत हो गई है कि लोग मलबों में भोजन तलाशने को मजबूर हैं.

 

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ बने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News