भारत में 1 अप्रैल 2018 से पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक ने अपनी सेवाएं आरंभ की हैं. इसे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नाम से जाना जायेगा तथा यह देश का सबसे बड़ा भुगतान बैंक नेटवर्क होगा.
यह पेमेंट बैंक देश के सभी डाकघरों में खोला गया है तथा इसके द्वारा नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं मुफ्त में दी जायेंगी. विदित हो कि अभी देश में 1.55 लाख डाकघर हैं इनमें 650 भुगतान बैंक इन डाकघरों की सहायता करेंगे.
India Post पेमेंट बैंक की मुख्य विशेषताएं
• इसके तहत एक लाख रुपये तक का बचत खाता, 25 हजार तक की जमा राशि पर 5 फीसदी ब्याज, चालू खाता और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
• इसके तहत पोस्ट मैन और ग्रामीण डाक सेवक शहरी और ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट सेवा पहुंचाएंगे.
• वर्ष 2015 में आरबीआई ने भारतीय पोस्ट को पेमेंट बैंक के रूप में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी.
• देश के पुराने बैंक एटीएम और अन्य इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं के लिए पैसे चार्ज करते है, लेकिन पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के कस्टमर को एटीएम लेने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा.
• इसी तरह मोबाइल अलर्ट के लिए भी बैंक कोई चार्ज नहीं लेगा.
• अभी ज्यादातर बैंक 25 रुपए से लेकर 50 रुपए तक एसएमएस अलर्ट के लिए चार्ज लेते हैं. इसी तरह क्वार्टरली बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
• इसके तहत तीन तरह के खाते बनाए जा सकेंगे – सफल, सुगम एवं सरल.
पृष्ठभूमि
इस बैंक की परिकल्पना रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने की थी. इससे बैंकिंग सेक्टर में विविधता आएगी और अब तक बैंकिंग व्यवस्था से दूर रही जनता भी जुड़ेगी. कोई भी उपभोक्ता अपने पहचान पत्र विशेषकर आधार के जरिए इससे जुड़ सकता है. इसके जरिए देश के नागरिक बैंक ख़ाता खुलवाने के झंझटों से बच सकते हैं और कैशलेस इकॉनमी की ओर बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक पर 59 करोड़ जुर्माना लगाया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation