भारतीय पासपोर्ट को विश्व के सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में निचले पायदान पर रखा गया है. विश्व की पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को 78वां स्थान दिया गया है. 196 देशों की इस सूची में जर्मनी को पहले स्थान पर तथा अफगानिस्तान को अंतिम स्थान मिला है.
ऑटर्न कैपिटल की वैश्विक रैंकिंग ‘पासपोर्ट इंडेक्स’ में जर्मनी 157 वीजा-फ्री स्कोर के साथ पहले स्थान पर है. सिंगापुर और स्वीडन दूसरे स्थान पर हैं. सिंगापुर और स्वीडन का स्कोर 156 है.
डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका समेत आठ देश तीसरे स्थान पर हैं. इन सभी देशों का स्कोर 155 है. भारत 78वें स्थान पर है.
भारत का कुल स्कोर 48 है. जबकि भारत के पड़ोसी देश चीन तथा पाकिस्तान क्रमश: 58वें और 94वें पायदान पर हैं. अफगानिस्तान का कुल स्कोर 23 है.
विश्व के इस लोकप्रिय ऑनलाइन संवाद साधन की यह रैंकिंग देशों की वीजा मुहैया कराए जाने की सुविधा पर आधारित है.
रैंकिंग में वीजा-फ्री स्कोर यह सूचित करता है कि जिस देश का जितना स्कोर है उसके नागरिक उतने देशों में बगैर वीजा या वीजा ऑन अराइवल प्रवेश कर सकते हैं. जैसे इस रैंकिंग में भारत का कुल स्कोर 48 है. इसका अर्थ यह हुआ कि उसके पासपोर्ट धारक नागरिकों को 48 देशों में बगैर वीजा या वीजा ऑन अराइवल प्रवेश मिल सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation