भारत परामर्श कंपनी ईवाई के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में देश के आकर्षक होने से जुड़े सूचकांक में तीसरे स्थान पर बरकरार है. ईवाई ने 13 अक्टूबर 2021 को एक बयान में कहा कि भारत कंपनी के 58वें नवीकरणीय ऊर्जा संस्करण में देश के आकर्षक होने से जुड़े सूचकांक (आरईसीएआई) में तीसरे स्थान पर कायम है.
इस सूची में दुनिया के शीर्ष 40 देशों को नवीकरणीय ऊर्जा निवेश और परियोजनाएं लगाने को लेकर आकर्षण के आधार पर शामिल किया गया है. बयान के मुताबिक कंपनियों और निवेशकों के लिए पर्यावरण, सामाजिक और संचालन व्यवस्था (ईएसजी) एजेंडा में ऊपर आने के साथ आरईसीएआई यह भी बताता है कि कॉरपोरेट बिजली खरीद समझौता (पीपीए) स्वच्छ ऊर्जा वृद्धि के प्रमुख तत्व के रूप में उभर रहा है.
पीपीए सूचकांक शामिल
सूचकांक में पहली बार पीपीए सूचकांक को शामिल किया गया है. इसे नवकीरणीय ऊर्जा की खरीद को लेकर आकर्षण तथा वृद्धि संभावना के आधार पर तैयार किया गया है. भारत शीर्ष 30 पीपीए बाजारों में छठे स्थान पर है.
अमेरिका पहले स्थान पर
इस सूचकांक में अमेरिका पहले और चीन दूसरे स्थान पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका, चीन और भारत लगातार अपनी रैंकिंग बनाए हुए हैं. वहीं इंडोनेशिया पहली बार आरईसीएआई में शामिल हुआ है.
ब्रिटेन पांचवें स्थान पर
इस सूची में फ्रांस एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर और ब्रिटेन एक स्थान खिसक कर पांचवें स्थान पर है. जर्मनी एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर और आस्ट्रेलिया एक पायदान नीचे खिसक कर सातवें स्थान पर है.
यह भी पढ़ें:Coal Crisis: भारत में क्यों बढ़ा कोयले का संकट, क्या है इसका मुख्य वजह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation