केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री किम हियूंन चांग ने 09 जुलाई 2018 को दिल्ली में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर सुरेश प्रभु ने कहा कि यह व्यापारिक समझौते दोनों देशों के रिश्ते को आगे लेजाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे.
भारत और दक्षिण कोरिया ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पांच सहमति पत्रों पर हस्ताेक्षर किये. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून के साथ आए शिष्ट मंडल में उनके मंत्री परिषद के वरिष्ठा सदस्यऔ, अधिकारी और उद्योगपति शामिल हैं.
हस्ताक्षिरत समझौते
i. सहयोग कार्यक्रम 2018-21
ii. भविष्य रणनीतिक समूह का गठन
iii. जैव प्रौद्योगिकी एवं जैव अर्थव्यवस्था में सहयोग
• विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टगर हर्षवर्धन ने भारत की ओर से और दक्षिण कोरिया के विज्ञान मंत्री यू यंग मीन ने 2018-21 मे सहयोग कार्यक्रम से संबंधित तीन सहमति पत्रों पर हस्ताीक्षर किये.
• दो अन्य सहमति पत्रों पर भारत की वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और दक्षिण कोरिया की राष्ट्री य विज्ञान और प्रौद्योगिकी अनुसंधान परिषद तथा आई आई टी मुंबई और कोरिया के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थाीन ने हस्तारक्षर किये.
सहयोग कार्यक्रम 2018-21 पर समझौता ज्ञापन
विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवीनता में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों ने 2018-21 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के कार्यक्रम को नवीनीकृत किया.
जैव प्रौद्योगिकी और जैव अर्थव्यवस्था में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों पक्षों द्वारा स्वास्थ्य और चिकित्सा, कृषि-मत्स्य उत्पादों, पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के समाधान हेतु सहयोग बढ़ाने के लिए सहमति व्यक्त की गई है.
भविष्य रणनीतिक समूह का गठन
• भविष्य रणनीतिक समूह की स्थापना के लिए भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा कोरिया के वाणिज्य मंत्रालय के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया.
• भविष्य रणनीतिक समूह दोनों देशों के आर्थिक लाभ के लिए मिलकर योजनाओं को क्रियान्वित करेगा.
भारत-कोरिया संयुक्त नेटवर्क केन्द्रों की स्थापना
भारत और कोरिया ने साइबर फिजिकल सिस्टम, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स, कृषि, ऊर्जा, जल और परिवहन पर आधारित भारत-कोरिया संयुक्त नेटवर्क केंद्रों को संयुक्त रूप से स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation