सरकार ने Google Chrome का इस्तेमाल करने वालों को लेकर दी बड़ी चेतावनी, यहां बताया गया है कि आप सुरक्षित हैं या नहीं!

Feb 9, 2022, 10:28 IST

आपको बता दें कि भारत की इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर से गूगल क्रोम यूजर पर साइबर हमले का अंदेशा जताया है.

Govt Issues High-severity Warning For Google Chrome Users
Govt Issues High-severity Warning For Google Chrome Users

भारत सरकार (Government of India) ने गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर्स को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. आपको बता दें कि भारत की इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर से गूगल क्रोम यूजर पर साइबर हमले का अंदेशा जताया है.

इंटरनेट आने के बाद हमारे कई काम आसान बन गए हैं. वहीं दूसरी ओर इसके समानांतर साइबर फ्रॉड का संसार भी काफी बड़ा हुआ है. बीते सालों में जिस तेजी से तकनीक एवं इंटरनेट का विकास हुआ है. उसी तेजी से साइबर अपराध (Cyber crimes) की संख्याओं में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

सरकार द्वारा जारी की गई चेतावनी

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने साइबर हमले से बचने हेतु तुरंत क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने का निर्देश जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार अगर क्रोम ब्राउजर को अपडेट नहीं किया गया, तो हैकर्स मनमाने कोड का इस्तेमाल करके सिस्टम का कंट्रोल हासिल कर सकते हैं. इस माह की शुरुआत में Google ने क्रोम 98 की खामियों को ठीक किया है.

आपको बता दें कि Google Chrome यूजर्स के लिए जारी की गई यह सरकारी चेतावनी गूगल क्रोम के 98.0.4758.80 वर्जन से पहले के वर्जन का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए है. जो लोग इसके पहले का वर्जन इस्तेमाल कर रहे होंगे यह चेतावनी मुख्य रूप से उन्हीं लोगों को ध्यान में रख कर दी गई है क्योंकि इससे अटैकर्स का खतरा बढ़ जाता है.

यह खतरा गूगल क्रोम का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को हो सकता है. सरकार की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि क्रोम ब्राउजर में कई समस्याएं पाई गई हैं. बता दें कि वेब एप, यूजर इंटरफेस, स्क्रीन कैप्चर, फाइल एपीआई, ऑटोफिल तथा डेवलपर टूल्स जैसी कई अहम खामियों की पहचान की गई है.

यूजर्स यदि गूगल क्रोम के पुराने वर्जन को अपडेट नहीं करते है तो इससे साइबर अटैक का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और उनकी निजी जानकारियां खतरे में रहेंगी ऐसे में सरकार की ओर से इस वर्जन को अपडेट करने की परामर्श दी गई है.

साइबर हमले से बचाव हेतु क्या करें?

आपको बता दें कि गूगल क्रोम को बैकग्राउंड में ऑटोमैटिक अपडेट मिलते हैं. हालांकि यदि अपडेट नहीं मिलता है, तो यूजर्स को मैन्युअल रूप से क्रोम को अपडेट करना होगा. इसके लिए यूजर्स को क्रोम और फिर About Google Chrome पर जाना होगा. एक बार जब Google Chrome डाउनलोड हो जाएगा, तो ब्राउजर को रीलॉन्च करना होगा. इस तरह Google Chrome का नवीनतम संस्करण (latest version) पूरी तरह से इंस्टॉल हो जाएगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News