अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित होबोकेन शहर के मेयर पद हेतु भारतीय अमेरिकी रवींद्र भल्ला चुने गए. वह होबोकेन शहर के पहले सिख मेयर बन गये. मेयर पद के लिए रवींद्र भल्ला की उम्मीदवारी का समर्थन निवर्तमान मेयर डॉन जिमर ने किया. भल्ला का समर्थन करने वाले निवर्तमान मेयर डॉन जिमर ने सबको चौंकाते हुए यह घोषणा की थी कि जून में फिर से होने वाले चुनाव की दौड़ में वह शामिल नहीं होंगे.
पद्मश्री साहित्यकार मनु शर्मा का निधन
एनजे डॉट कॉम के अनुसार, रवींद्र भल्ला सात साल से अधिक समय से नगर परिषद का हिस्सा रहे. 7 नवम्बर 2017 को उन्होंने गार्डन स्ट्रीट के मोरान पब में अपनी जीत का दावा किया था. रवींद्र भल्ला न्यूजर्सी में किसी निर्वाचित पद पर पहुंचने वाले पहले सिख हैं.
पोस्टरों में निशाना बनाए गए थे भल्ला-
हाल में भल्ला को निशाना बनाते हुए कई गुमनाम पोस्टर सामने आए. जिसमें भल्ला को आतंकवादी बताया गया. इस पर लिखा था, 'अपने शहर पर किसी आतंकवादी का अधिकार नहीं होने दें. संभावना व्यक्त की जारही है कि मेयर पद के एक अन्य उम्मीदवार माइक डीफ्यूसको की ओर से लोगों को ऐसे पोस्टर भेजे गए.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
होबोकेन शहर-
होबोकेन शहर संयुक्त राज्य अमेरिका में चौथा सबसे घनी आबादी (39,066.4 लोग प्रति वर्ग मील) वाला शहर है.
होबोकन शहर न्यू जर्सी का शहर है जो हडसन नदी के किनारे बसा है. इसके पूर्व औद्योगिक बंदरगाह अब पियर ए पार्क नाम से जान जाता है, जो मैनहट्टन स्काई लाइन व्यूज के पास है.
हडसन रिवर वॉटरफ्रंट के माध्यम से अमेरिका न्यू जर्सी में अनेक स्थानों को आपस में जोड़ता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation