भारतीय सेना को जल्द मिलेंगी 1750 बख्तरबंद गाड़ियां और 350 टैंक

Jun 27, 2021, 11:11 IST

भारतीय सेना ने कहा कि हल्‍के टैंकों को 'मेक-इन-इंडिया' और रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी)- 2020 के तहत खरीदने की योजना है. 

Indian Army plans to buy 1750 futuristic infantry combat vehicles
Indian Army plans to buy 1750 futuristic infantry combat vehicles

भारतीय सेना की ताकत में जल्‍द और इजाफा होने वाला है. सेना ने 24 जून 2021 को 1750 फ्यूचरिस्टिक इंफैंट्री कॉम्‍बैट व्‍हीकल (FICV) खरीदने के लिए आरएफआई (RFI) जारी किया है. यह खास लड़ाकू वाहन दुश्‍मन के टैंक को तबाह करने और सैनिकों की आवाजाही के लिए उपयुक्‍त होते हैं.

भारतीय सेना ने इसकी जरूरत बताई है और स्‍वदेशी एफआईसीवी के लिए यह आरएफआई जारी की है. इसी क्रम में अब भारतीय सेना 1980 के दशक में खरीदे गए लड़ाकू वाहनों को बदलने के लिए नई इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल खरीदने की तैयारी कर रही है. इसके अतिरिक्त 350 हल्के टैंक भी खरीदे जाएंगे.

भारतीय सेना मजबूत स्थिति में

सेना ने कहा कि वह इन वाहनों को पूर्वी लद्दाख के साथ-साथ रेगिस्तानी और पहाड़ी इलाकों में तैनात करना चाहती है. भारतीय सेना अपने को मजबूत करने में लगी है. ये युद्धक वाहन मेक इन इंडिया पहल के तहत खरीदे जाएंगे. इन वाहनों की दुश्मनों के टैंक नष्ट करने में बड़ी भूमिका होती है. इसके अलावा ये सैनिकों को अग्रिम मोर्चे पर भी सुरक्षित पहुंचाते हैं.

'मेक-इन-इंडिया' के तहत खरीदने की योजना

भारतीय सेना ने कहा कि हल्‍के टैंकों को 'मेक-इन-इंडिया' और रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी)- 2020 के तहत खरीदने की योजना है. भारतीय सेना ने कहा है कि वह चाहती है कि उसके 25 टन से कम के टैंक का उपयोग उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र (HAA), सीमांत इलाके (रण), उभयचर संचालन आदि में संचालन के लिए किया जाए.

तीन चरणों वाला मॉडल प्रस्तावित

इन वाहनों की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए सेना ने तीन चरणों वाला मॉडल प्रस्तावित किया है. इसके लिए भारतीय कंपनियां विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकती है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ठेका मिलने के दो साल के भीतर हर साल 75-100 इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल (से एफआईसीवी) सेना को मिल सके.

25 टन से कम वजनी टैंक

सेना का कहना है कि वह 25 टन से कम वजनी टैंक चाहती है ताकि ऊंची से ऊंची पहाड़ियों में भी उनको तैनात किया जा सके. भविष्य के खतरों का मुकाबला करने के लिए ये टैंक अत्याधुनिक तकनीक, हथियार प्रणाली के साथ-साथ उच्च सुरक्षा उपायों से लैस होंगे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News