भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का भरोसा कायम है. आईएमएफ द्वारा 12 अक्टूबर 2021 को जारी ताजा अनुमानों के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था के वर्ष 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी. आईएमएफ के इस अनुमान को सकारात्मक तौर पर भारत के लिए महत्वपूर्ण है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2022 में भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने का अनुमान जताया है.
अमेरिका में यह दर 5.2 प्रतिशत
आईएमएफ द्वारा 12 अक्टूबर को जारी ताजा अनुमानों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्ष 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जबकि 2022 में अमेरिका में यह दर 5.2 प्रतिशत और चीन की 5.6 प्रतिशत तक ही हो सकती है. खास बात यह है कि भारत और स्पेन को छोड़कर किसी भी अन्य देश में यह वृद्धि दर 6 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाने का अनुमान जताया गया है.
7.3 प्रतिशत की गिरावट
भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी. आईएमएफ के ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) में भारत के वृद्धि अनुमानों को इस साल जुलाई में जारी पिछले अनुमान पर स्थिर रखा गया है, हालांकि यह अप्रैल के अनुमानों के मुकाबले 1.6 प्रतिशत कम है.
IMF Projections: 2022
— IMF (@IMFNews) October 12, 2021
USA🇺🇸: 5.2%
Germany🇩🇪: 4.6%
France🇫🇷: 3.9%
Italy🇮🇹: 4.2%
Spain🇪🇸: 6.4%
Japan🇯🇵: 3.2%
UK🇬🇧: 5%
Canada🇨🇦: 4.9%
China🇨🇳: 5.6%
India🇮🇳: 8.5%
Russia🇷🇺: 2.9%
Brazil🇧🇷: 1.5%
Mexico🇲🇽: 4%
KSA🇸🇦: 4.8%
Nigeria🇳🇬: 2.7%
S. Africa🇿🇦: 2.2%https://t.co/j0FIiCr9li #WEO pic.twitter.com/SLNNQqHyt1
विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) के अनुसार
आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पहले जारी ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) के अनुसार 2021 में पूरी दुनिया की वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत और 2022 में 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है.
वहीं अमेरिका की अर्थव्यवस्था के इस साल छह प्रतिशत और अगले साल 5.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. इन पुर्वानुमानों के मुताबिक, चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में आठ प्रतिशत और 2022 में 5.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.
गीता गोपीनाथ ने क्या कहा?
आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि उनके जुलाई के पूर्वानुमान की तुलना में 2021 के लिए वैश्विक वृद्धि अनुमान को मामूली रूप से संशोधित कर 5.9 प्रतिशत कर दिया गया है और 2022 के लिए यह 4.9 प्रतिशत पर यथावत है.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने क्या कहा?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) बढ़ने का अनुमान 9.5 प्रतिशत रखा है. लेकिन, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर 17.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation