अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मास्टरकार्ड के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ अजय बंगा को 14 अप्रैल 2016 को अहम प्रशासनिक पोस्ट पर नियुक्त किया. ओबामा ने उन्हें अमेरिका की साइबर सिक्यूटरिटी को मजबूत करने वाले आयोग (कमिशन ऑन एन्हान्सिंग नेशनल साइबर सिक्यूरिटी) का सदस्य नियुक्त किया.
इस कमीशन में कुल नौ मेंबर्स हैं और बंगा उनमें से एक होंगे. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि बंगा को इस कमीशन में इसलिए नियुक्त किया गया है क्योंकि वे काफी अनुभवी हैं.
अजय बंगा
• बंगा ने नेस्ले इंडिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. यहां उन्होंने 1981 से 1994 तक अपनी सेवा दी.
• बंगा वर्ष 2010 से मास्टरकार्ड के सीईओ हैं.
• 1994 से 96 तक उन्होंने पेप्सिको रेस्टोरेंट इंटरनेशनल इंडिया में बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवा दी.
• इसके अतिरिक्त वर्ष 2015 में बंगा अमेरिका में व्यापार नीति और वार्ता के लिए गठित सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation