भारतीय मूल के अजित पई को अमरीकी संचार आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के अध्यक्ष का पद अमेरिका का प्रभावशाली पद है.
अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने भारतीय मूल के अजित वरदराज पई को इस पद पर उनके दूसरे कार्यकाल हेतु स्वीकृत दे दी है. अजित वरदराज पई का यह कार्यकाल 5 पांच साल की अवधि के लिए होगा.
आईबीबीआई ने आईबीबीआई (सूचना उपयोगिता) (संशोधन) अधिनियम, 2017 अधिसूचित किया
उनके नामांकन को लेकर सदन में हुई बहस के दौरान अधिकतर डेमोक्रेटिक सांसदों ने विचार व्यक्त किया था कि पई ओपन इंटरनेट ऑर्डर को समाप्त कर सकते हैं. ओपन इंटरनेट ऑर्डर को समाप्त करने पर सबसे ज्यादा नुकसान ऐसे लाखों लोगों को होगा, जिन्हें इंटरनेट की फ्री सेवा मिली हुई है.
अजित वरदराज पई-
- अजित वरदराज पई कोंकण से संबंधित हैं.
- 44 वर्षीय पई के नामांकन को सीनेट से 52-41 मतों से सहमति मिली है.
- अमेरिका के प्रभावशाली पद पर नियुक्त होने वाले अजित वरदराज पई पहले भारतवंशी हैं.
अमेरिकी सीनेटर चक शूमर के अनुसार संघीय संचार आयोग (एफसीसी) के के कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर रहते हुए पई ने बहुत सी बड़ी कंपनियों का पक्ष लिया था. अध्यक्ष का पद अमेरिका का प्रभावशाली पद है. भारतीय मूल के अजित वरदराज पई के अनुसार आयोग का ध्यान उपभोक्ताओं की सुरक्षा और कामकाज को ज्यादा पारदर्शी बनाने पर केंद्रित है.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
<p class="ad_bookshop"><a rel="nofollow" href="http://testchampion.jagranjosh.com/product/current-affairs-august-2017-ebook-hindi.html?utm_source=jj&utm_medium=currentaffairs_detailpage&utm_campaign=468x60_01082017" target="_blank"><img src="http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Articles/Current-Affairs_hindi_Aug468x60.jpg" alt="CA eBook"></a></p>
Comments
All Comments (0)
Join the conversation