रविचंद्रन अश्विन दुनिया में सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 300 विकेट के लिए 54 टेस्ट मैच खेले. इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
मध्य प्रदेश सरकार ने बलात्कार मामले में कानून संशोधन को स्वीकृति प्रदान की
क्रिकेटर लिली ने 56 टेस्ट में 300 विकेट प्राप्त किए थे. इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने टेस्ट में कुल आठ विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 67 रन पर चार विकेट और दूसरी पारी में 63 रन पर चार विकेट प्राप्त किए.
अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में 50 विकेट लिए-
- रविचंद्रन अश्विन ने इसके साथ ही वर्ष 2017 में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस वर्ष 10 टेस्ट मैच में कुल 52 विकेट प्राप्त किए हैं.
- रविचंद्रन अश्विन टॉप पर चल रहे साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा से मात्र दो विकेट पीछे हैं.
- यह लगातार तीसरा साल है जब अश्विन ने एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लिए हों.
- यह रिकॉर्ड कायम करने वाले रविचंद्रन अश्विन भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए.
- उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ऐसा कर चुके हैं.
- वर्ष 2015 में रविचंद्रन अश्विन ने 62 और वर्ष 2016 में 72 विकेट प्राप्त किए. इस साल वो 52 विकेट प्राप्त कर चुके हैं. वर्ष 2017 में टीम इंडिया को अब सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
रविचंद्रन अश्विन-
- रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों तरह का क्रिकेट खेलते हैं.
- रविचंद्रन अश्विन ने अभियांत्रिकी की पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट में कैरियर बनाने को प्राथमिकता दी.
- रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट में ऑफ ब्रेक स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
- आश्विन ने वर्ष 2006 व 2007 में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 20 से भी कम औसत से 31 विकेट प्राप्त किए.
- वर्ष 2010 की शुरुआत में आश्विन को टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला. आश्विन के लिए यह उनका पहला विश्व कप था.
- रविचंद्रन अश्विन ने अपना 200वां विकेट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में 26 सितम्बर को प्राप्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation