इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 09 अगस्त, 2021 को यह सूचित किया है कि, देश में 20 अक्टूबर, 2021 से शुरू होने वाले तीन दिनों के लिए, पहले इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की मेजबानी भारत करेगा.
अनिल कुमार जैन, CEO, नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, और जो समन्वय समिति, इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) 2021 के अध्यक्ष भी हैं, ने इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन, नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान IIGF के शुभारंभ की घोषणा की है.
प्री-IIGF एंगेजमेंट इवेंट अगस्त, 2021 से कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शुरू होंगे.
IIGF, 2021 का थीम
• IIGF 2021 का थीम डिजिटल इंडिया के लिए समावेशी इंटरनेट है.
आखिर यह IIGF क्या है?
• भारत में IIGF - इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम एक इंटरनेट गवर्नेंस नीति चर्चा मंच है. यह संयुक्त राष्ट्र के तहत इंटरनेट गवर्नेंस फोरम का भारतीय खंड है.
• भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन वाला देश है. इसमें प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह सबसे अधिक डाटा की खपत होती है.
• IIGF का उद्देश्य भारतीयों की अंतर्राष्ट्रीय नीति निर्माण और हितधारक चर्चा में भारतियों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखना है.
• IIGF का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना भी है कि, ब्रॉडबैंड का विकास भारतीय समुदाय की जीवनशैली और आवश्यकताओं के अनुरूप हो.
• IIGF की समन्वय समिति में सरकार, नागरिक समाज, औद्योगिक संघ, उद्योग, ट्रस्ट और अन्य हितधारकों का उपयुक्त प्रतिनिधित्व शामिल है.
यह IGF क्या है?
• इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IGF) एक संयुक्त राष्ट्र फोरम है जो इंटरनेट गवर्नेंस से संबंधित मुद्दों पर बहु-हितधारक नीति संवाद को शामिल करता है.
• संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जुलाई, 2006 में IGF की स्थापना की घोषणा की थी. IGF की पहली बैठक अक्टूबर-नवंबर, 2006 में एथेंस, ग्रीस में आयोजित की गई थी. इसके बाद से, यह मंच हर साल अपनी वार्षिक बैठकें आयोजित कर रहा है.
• IGF की 16वीं वार्षिक बैठक 06 से 10 दिसंबर, 2021 तक केटोवाइस, पोलैंड में 'इंटरनेट यूनाइटेड' विषय पर आयोजित की जाएगी.
• इस मंच/ फोरम के कार्य का तरीका इंटरनेट गवर्नेंस के बहु-हितधारक मॉडल पर आधारित है. इस मॉडल को संयुक्त राष्ट्र और इंटरनेट कोऑपरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) द्वारा अच्छी तरह से अपनाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation