भारत की मानुषी छिल्लर ने 18 नवंबर 2017 को मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. मानुषी यह ख़िताब हासिल करने वाली छठी भारतीय सुंदरी हैं. चीन के सनाया शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में मानुषी ने पूरे विश्व की 108 प्रतिभागियों को हराकर यह ख़िताब जीता.
मानुषी से पूर्व 17 वर्ष पहले भारत के लिए यह ख़िताब प्रियंका चोपड़ा ने जीता था. भारत में हरियाणा की निवासी मानुषी छिल्लर पेशे से एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. मिस वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में उनसे अंतिम सवाल पूछा गया कि “विश्व में किस पेशे के लिए सबसे अधिक सैलरी होनी चाहिए और क्यों?” इस पर मानुषी का जवाब था, “मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं. इसलिए मैं कह सकती हूं कि मां होने की जॉब सबसे बेहतरीन है. बात केवल पैसे की नहीं है, बल्कि प्यार और सम्मान के लिहाज, कोई भी मां सबसे ज़्यादा वेतन की हकदार होती है."
यह भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
मानुषी छिल्लर के बारे में
• मानुषी छिल्लर की आयु 20 वर्ष है. उनका जन्म हरियाणा में हुआ जबकि वे दिल्ली में रहती हैं.
• उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से हुई. वे सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं.
• मानुषी मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने फेमिना मिस इंडिया (2017) ख़िताब भी जीता था मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.
भारत की मिस वर्ल्ड
भारत की ओर से सबसे पहले 1966 में रीता फारिया मिस वर्ल्ड बनी थीं. इसके बाद वर्ष 1994 में ऐश्वर्या राय, वर्ष 1997 में डायना हेडन, वर्ष 1999 में युक्ता मुखी और वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.
भारत की मिस यूनिवर्स
भारत की ओर से अब तक दो बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता जा चुका है. भारतीय सुंदरी सुष्मिता सेन ने वर्ष 1994 में पहली बार मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था, इसके बाद वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह ख़िताब हासिल किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation