हॉकी ओलंपियन जो आंटिच का 12 जुलाई 2016 को मुम्बई में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
रोम खेलों में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 1-0 से हराकर चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के 32 साल के स्वर्णिम अभियान पर रोक लगाई थी. उनकी पत्नी का निधन 2011 में हुआ था.
जो आंटिच के बारे में:
• जो आंटिच एक भारतीय हॉकी खिलाड़ी थे.
• जो आंटिच का जन्म 13 मार्च 1931 को सिकंदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था.
• रोम ओलंपिक 1960 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में आंटिच सेंटर हाफ के रूप में खेलते थे.
• आंटिच 1962 में जकार्ता एशियाई खेलों की उपविजेता रही भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.
• वे ओमान टीम की राष्ट्रीय कोच भी बने थे. ओमान टीम ने दिल्ली में 1982 के एशियाई खेलों में भाग लिया था.
• वे 1980 के मध्य में पश्चिम रेलवे से सेवानिवृत्त हो गये थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation