भारत के 1% लोगों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति: ऑक्सफैम रिपोर्ट

Jan 22, 2019, 11:01 IST

ऑक्सफैम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विश्व भर के अरबपतियों की संपत्ति में पिछले वर्ष 12 प्रतिशत (2.5 अरब डॉलर प्रतिदिन) की वृद्धि दर्ज की गई.

India's Richest 1 percent Hold More Than Half Of National Wealth: Oxfam Report
India's Richest 1 percent Hold More Than Half Of National Wealth: Oxfam Report

ऑक्सफैम (Oxfam Report) द्वारा 21 जनवरी 2019 को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अरबपतियों की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऑक्सफैम रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में अरबपतियों की संपत्ति में  वर्ष 2018 में प्रतिदिन 2,200 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान, देश के शीर्ष एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि 50 प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति में महज तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

ऑक्सफैम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विश्व भर के अरबपतियों की संपत्ति में पिछले वर्ष 12 प्रतिशत (2.5 अरब डॉलर प्रतिदिन) की वृद्धि दर्ज की गई. इसके विपरीत दुनिया की आधी आबादी, जिन्हें गरीब माना जाता है, की दौलत 11% घट गई है.

 

ऑक्सफैम रिपोर्ट – भारत के संदर्भ में

  • ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में देश के अरबपतियों की सूची में 18 नए नाम जुड़े. अब भारत में अरबपतियों की संख्या 119 हो गई है. इनकी कुल संपत्ति का आंकड़ा पहली बार 28 लाख करोड़ रुपए (440.1 अरब डॉलर) तक पहुंच गया है.
  • ऑक्सफैम ने कहा कि चिकित्सा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और जल आपूर्ति के मद में केंद्र और राज्य सरकारों का संयुक्त राजस्व और पूंजीगत खर्च 2,08,166 करोड़ रुपये है, जो देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 2.8 लाख करोड़ रुपये से कम है.
  • ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार भारत में रहने वाले 13.6 करोड़ लोग वर्ष 2004 से कर्जदार बने हुए हैं. यह देश की सबसे गरीब 10 प्रतिशत आबादी है.
  • भारत की शीर्ष 10 प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 77.4 प्रतिशत हिस्सा है. इनमें से सिर्फ एक ही प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 51.53 प्रतिशत हिस्सा है.
  • भारत की 60 प्रतिशत आबादी के पास देश की सिर्फ 4.8 प्रतिशत संपत्ति है. देश के शीर्ष नौ अमीरों की संपत्ति पचास प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति के बराबर है.

 

ऑक्सफैम रिपोर्ट – भारत में महिलाओं की स्थिति

poverty in india

  • भारत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कम वेतन वाले काम मिलते हैं. देश के 119 सदस्यीय अरबपतियों में सिर्फ 9 महिलाएं हैं.
  • रिपोर्ट के अनुसार देश में महिला-पुरुष के वेतन के बीच का यह फर्क 34% का है. रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि धर्म, जाति, वर्ग, उम्र  और लिंग जैसे कारक भी महिलाओं के प्रति असमानता को प्रभावित करते हैं.
  • ऑक्सफैम की इस रिपोर्ट में ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स-2018 में भारत की 108वीं रैंकिंग के बारे में भी बताया गया है. साल 2006 के मुकाबले इसमें सिर्फ 10 पायदान की कमी आई है. इस मामले में भारत अपने पड़ोसी देश चीन और बांग्लादेश से पीछे है.
  • ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर की महिलाएं साल भर में 710 लाख करोड़ रुपए (10 लाख करोड़ डॉलर) के मेहनताने के बराबर ऐसे काम करती हैं जिनका उन्हें भुगतान नहीं मिलता.
  • ऑक्सफैम रिपोर्ट के अनुसार भारत की महिलाएं घर और बच्चों की देखभाल जैसे बिना भुगतान वाले जो काम करती हैं, उसका मूल्य देश की जीडीपी के 3.1% के बराबर है.
  • रिपोर्ट के आंकड़े के अनुसार भारत के शहरी इलाकों में महिलाएं प्रतिदिन 312 मिनट ऐसे कामों में लगाती हैं जिनके लिए उन्हें कोई भुगतान नहीं मिलता. ग्रामीण इलाकों की महिलाएं हर रोज़ 291 मिनट ऐसे कामों को देती हैं.

ऑक्सफैम रिपोर्ट – वैश्विक संदर्भ में

  • रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति बढ़कर 112 अरब डॉलर हो गयी. उनकी संपत्ति का महज एक प्रतिशत हिस्सा यूथोपिया के स्वास्थ्य बजट के बराबर है.
  • ऑक्सफैम ने दावोस में मंच की इस सालाना बैठक के लिए जुटे दुनिया भर के राजनीतिक और व्यावसायिक नेताओं से आग्रह किया है कि वे अमीर और गरीब लोगों के बीच बढ़ रही खाई को पाटने के लिए तत्काल कदम उठाएं.
  • रिपोर्ट का विश्लेषण करते हुए कहा गया है कि बढ़ती असमानता गरीबी के खिलाफ संघर्ष को ही कमतर करके नहीं आंक रही है बल्कि अर्थव्यवस्थाओं को चौपट कर रही है और विश्वभर में जनाक्रोश पैदा कर रही है.


यह भी पढ़ें: ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत 108वें स्थान पर: WEF रिपोर्ट

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News