पेप्सीको की चेयरमैन और सीईओ इंदिरा नूई को 09 फरवरी 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया है.
इंदिरा नूई जून 2018 से अपना पद संभालेंगी. आईसीसी ने जून 2017 में स्वतंत्र निदेशक के नियुक्ति के प्रस्ताव पर सहमति दी थी.
इस प्रस्ताव को स्वतंत्र निदेशक के महिला होने की शर्त के साथ मंजूरी दी गई थी. उनकी नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है, लेकिन उन्हें दोबारा नियुक्त किया जा सकता है.
इंदिरा नुई के बारे में:
• इंदिरा नुई का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था.
• इनका पूरा नाम इंदिरा कृष्णमूर्ति नूई है.
• इंदिरा कृष्णमूर्ति नूई एक वरिष्ठ बिजनेस एग्जीक्यूटिव और वर्तमान में पेप्सिको कंपनी की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. पेप्सिको खाद्य और पेय पदार्थों के व्यवसाय में संलग्न कंपनी है.
• प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स की ‘दुनिया की प्रभावशाली महिलाओं’ की सूची में उनका नाम लगातार शामिल होता रहा है.
• वे येल निगम के उत्तराधिकारी सदस्य हैं. साथ ही वे न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के निदेशक बोर्ड की निदेशक भी हैं.
• उन्हें वर्ष 2007 में भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
• राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2012 में अमेरिका में मंदी के दौर से निपटने और आर्थिक रणनीति तय करने के लिए अमेरिकी इंदिरा नुई सहित भारतीय मूल के दो अन्य लोग को चर्चा के लिए आमंत्रित किया था.
• उन्होने एक दशक से अधिक समय तक कंपनी की वैश्विक रणनीति का निर्देशन और पेप्सीको के पुनर्गठन का नेतृत्व किया है.
यह भी पढ़ें: नीलम कपूर ने भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation