नीलम कपूर ने 07 फरवरी 2018 को भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वरिष्ठ अधिकारी निलम कपूर को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के महानिदेशक (डीजी) के रूप में नियुक्त किया था.
नीलम कपूर:
- वे 1982 बैच की भारतीय सूचना सेवा की अधिकारी हैं.
- उन्होंने इससे पहले राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
- वे फिल्म समारोह निदेशालय, श्रव्य और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) और क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी) की प्रमुख रहीं हैं.
- नीलम कपूर वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के मीडिया ऑपरेशन की प्रमुख भी रही हैं.
- वे तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली यूपीए सरकार में प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के महानिदेशक थीं.
- पीआईबी प्रमुख के रूप में, वे प्रत्येक केंद्रीय सरकार के मंत्रालय से जुड़े सूचना अधिकारियों का प्रभारी रही.
भारतीय खेल प्राधिकरण:
भारतीय खेल प्राधिकरण भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का महत्वपूर्ण अंग है. यह वर्ष 1984 में केंद्रीय मंत्रालय और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था. अपनी खेल प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण युवाओं में प्रतिभा उत्पन्न करने का काम करता है. इसके लिए वह उन्हें आवष्यक आधारभूत ढ़ांचा, उपकरण, प्रषिक्षण सुविधाएं तथा प्रतियोगिता के अवसर प्रदान करता है.
खेल मानव व्यक्तित्व के चौमुखी विकास का अभिन्न अंग है तथा खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का राष्ट्रीय गौरव एवं मनोबल पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. इस बदलते राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परिदृश्य की बढ़ती मांगों की पूर्ति हेतु सरकार ने खेलों में उत्कृष्तता लाने के कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने का दायित्व अपने उपर लिया है.
यह भी पढ़ें: सुदीप लखटकिया एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त
यह भी पढ़ें: पूर्व रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation