इनफ़ोसिस द्वारा 28 सितंबर 2016 को आधुनिक, मोबाइल फ्रेंडली तथा मोड्यूलर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म स्कवा कॉमर्स लॉन्च किया.
स्कवा सिलिकॉन वैली आधारित ई-कॉमर्स स्टार्टअप है जिसका इनफ़ोसिस द्वारा अधिग्रहण किया गया.
स्कवा कॉमर्स प्लेटफार्म
• यह प्लेटफार्म ब्रिक एंड मोर्टार विक्रेताओं (छोटे उद्यमी) को नए उत्पादों एवं ऑफर लॉन्च करने का अवसर प्रदान करता है.
• इसे मौजूदा तकनीक सहित भविष्य के लिए उपयोगी आर्किटेक्ट हेतु तैयार किया जा सकता है.
• इसमें एक रिस्पांसिव वेब स्टोर तथा नेटिव मोबाइल शॉपिंग एप्लीकेशन भी शामिल है जिसे गैर-तकनीकी वाणिज्यिक उपयोगकर्ताओं द्वारा स्कवा स्टूडियो से उपयोग किया जा सकता है.
• खुदरा विक्रेता जो अपना प्लेटफार्म बनाना चाह रहे हैं स्कवा उन्हें सोर्स कोड लाइसेंस प्रदान करता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation