इंफोसिस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय राजगोपालन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले एक माह पूर्व इंफोसिस के एमडी और सीईओ विशाल सिक्का ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है.
राजगोपालन द्वारा लिंक्डइन प्रोफइल पर किए गए अपडेट में उन्होंने खुद को फ्री मेन बताया. साथ ही उन्होंने इंफोसिस में कार्यकाल के बारे में भी लिखा. संजय राजगोपालन के अनुसार उन्होंने इंफोसिस के साथ अगस्त 2014 से सितंबर 2017 तक तीन साल और दो महीने काम किया.
इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने पद से इस्तीफा दिया
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय राजगोपालन के कम्पनी छोड़ने के कयास सिक्का के इंफोसिस से इस्तीफे के बाद से ही लगाए जा रहे थे. राजगोपालन उन व्यक्तियों में सम्मिलित थे जिन्हें सिक्का अपनी पूर्व कंपनी से इंफोसिस लेकर आए.
नंदन निलेकणी इनफ़ोसिस के गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त
संजय राजगोपालन के बारे में-
• संजय राजगोपालन ने कंपनी में डिजाइन थिंकिंग के अलावा क्रिएटिव और समस्याओं के समाधान हेतु यूजर सेंट्रल अप्रोच को लीड किया. साथ ही कंपनी को इन चीजों को लागू करने में मदद की.
• संजय राजगोपालन ने इसके अलावा मैसूर और दूसरे डेवलपमेंट सेंटर्स में कंपनी के सभी कर्मचारियों हेतु बड़े पैमाने पर डिजाइन थिंकिंग ट्रेनिंग सेशन आयोजित करने में भी मदद की.
• इंफोसिस के अनुसार कंपनी किसी नियुक्ति या इस्तीफा पर कोई टिप्पणी नहीं करती है बशर्ते वह प्रबंधन के प्रमुख लोगों से जुड़ा न हो.
इन्फोसिस ने ब्रिलिएंट बेसिक्स का अधिग्रहण किया
इनफ़ोसिस के बारे में-
• इन्फोसिस लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु, भारत में स्थित है.
• यह भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है.
• इसके भारत में 9 विकास केन्द्र हैं और दुनिया भर में 30 से अधिक कार्यालय हैं.
• इन्फोसिस की स्थापना 02 जुलाई 1981 को पुणे में एन आर नारायण मूर्ति द्वारा की गई. इनके साथ और छह अन्य लोग थे, नंदन निलेकणी, एन एस राघवन, गोपालकृष्णन, एस डी.शिबुलाल, के दिनेश और अशोक अरोड़ा.
• इंफोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी है.
• इंफोसिस के संरक्षक एवं संस्थापक सदस्य एन नारायणमूर्ति हैं.
http://www.jagranjosh.com/
Comments
All Comments (0)
Join the conversation