भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम’ को सेवा में शामिल कर लिया गया है. भारतीय नौसेना के बेड़े में 21 नवंबर 2021 को 'विशाखापट्टनम' को कमीशन किया गया है. नेवी डाकयार्ड मुंबई में हुए समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसे भारतीय नौसेना के हवाले किया.
समुद्र में दुश्मन के हर एक हथियार पर नजर रखने वाला विशाखापट्टनम भारत की समुद्री सीमा को और ज्यादा सुरक्षित करेगा. खास बात ये है कि विशाखापट्टनम को मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत बनाया गया है. विशाखापट्टनम 75 प्रतिशत स्वदेशी तकनीक से बना है. साथ ही इसमें इस्तेमाल की गई कई तकनीक भी पूरी तरह स्वदेशी है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण के बजट का दो तिहाई से अधिक भाग स्वदेशी खरीद पर खर्च किया गया है. नेवी द्वारा आर्डर किए गए 41 शिप, पनडुब्बी में से 39 भारतीय शिपयार्ड से हैं. आत्मनिर्भर भारत के प्रति यह नेवी की प्रतिबद्धता है.
रक्षामंत्री ने कहा कि भारत के हिंद-प्रशांत मार्ग के हिस्से के रूप में हमारी नौसेना की भूमिका बहुत अहम है. प्रधानमंत्री मोदी की सागर की नीति उन्हीं मूल्यों का प्रतीक है.
INS विशाखापट्टनम की खासियत
• आइएनएस विशाखापट्टनम मिसाइलों और पनडुब्बी रोधी राकेटों से लैस है. आइएनएस विशाखापत्तनम सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और घातक हथियारों तथा सेंसर से लैस है.
• आइएनएस विशाखापत्तनम का निर्माण स्वदेशी स्टील डीएमआर 249ए का उपयोग करके किया गया है. इसकी कुल लंबाई 163 मिटर है और यह भारत में निर्मित सबसे बड़े विध्वंसक में से एक है.
• आइएनएस विशाखापत्तनम को भारत में बने सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक माना जा रहा है. इसे मझगांव डाकयार्ड लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है. यह नौसेना के प्रोजेक्ट 15बी का हिस्सा है.
• यह गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर है और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 75 प्रतिशत स्वदेशी उपकरणों से तैयार किया गया है. जहाज समुद्री युद्ध के पूर्ण स्पेक्ट्रम में फैले विविध कार्यों और मिशनों को पूरा करने में सक्षम है.
• आइएनएस विशाखापत्तनम का निर्माण स्वदेशी स्टील डीएमआर 249ए का उपयोग करके किया गया है और यह भारत में 163 मीटर की कुल लंबाई और 7,400 टन से अधिक के विस्थापन के साथ निर्मित सबसे बड़े विध्वंसक में से एक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation