International Human Solidarity Day 2021: अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस उद्देश्य के तहत विविधता में एकता के महत्व को समझाने के लिए इस दिवस की स्थापना की गई है.
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस का उद्देश्य लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना है. दुनिया के विभिन्न देश इस दिन अपनी जनता के बीच शांति, भाईचारा, प्यार, सौहार्द और एकता के संदेश का प्रसार करते हैं.
810+ million people worldwide go to bed hungry every night. The majority of these people live in countries affected by conflict & violence.
— United Nations (@UN) December 20, 2021
On Monday's #SolidarityDay, learn how @WFP is harnessing the strength of solidarity to achieve #ZeroHunger. https://t.co/IYY1h66wiB pic.twitter.com/i83xhasMTr
यह दिन क्यों खास है?
यह दिन हर साल 20 दिसंबर को मनाया जाता है. यह दिन कई मायनों में खास है. यह विविधता में हमारी एकता का जश्न मनाने का दिन है तो अंतरराष्ट्रीय समझौतों के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने के लिए सरकारों को याद दिलाने का दिन भी है.
अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस का महत्व
अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस सतत विकास एजेंडा पर आधारित है, जो अपने आप में गरीबी, भूख और बीमारी जैसे कई दुर्बल पहलुओं से लोगों को बाहर निकालने के लिए केंद्रित है.
अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इससे पहले 20 दिसंबर 2002 को संकल्प 57/265 द्वारा विश्व एकजुटता कोष की स्थापना की थी. इसे फरवरी 2003 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट फंड के रूप में स्थापित किया गया था. कोष का उद्देश्य गरीबी पर अंकुश लगाना और विकासशील देशों में मानव और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है.
संयुक्त राष्ट्र ने एकता का संदेश देने के लिए 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस घोषित किया है. इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 22 दिसंबर 2005 को की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation