अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 7 जून 2016 को श्रीलंका के लिए 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण मंजूर किया. आईएमएफ द्वारा श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को सहायता प्रदान करने हेतु 168 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहले ही दिए जा चुके हैं.
आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड द्वारा 36 महीने की विस्तारित निधि सुविधा हेतु श्रीलंका को विशेष निकासी अधिकार प्रदान किया गया.
विशेषताएं
• इस विषय में 168.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रारंभिक संवितरण तुरंत किया जाएगा.
• बाकी राशि छह माह की अवधि में दी जाएगी.
• इसके अतिरिक्त द्विपक्षीय लोन एवं बहुपक्षीय लोन में 650 मिलियन का अतिरिक्त सहयोग दिया जायेगा.
उद्देश्य
• बाहरी वातावरण और दबाव से उत्पन्न होने वाले भुगतान की आवश्यकताओं में संतुलन बैठाना.
• नए टैक्स द्वारा राजस्व में बढ़ोतरी करना.
• अतिरिक्त बजट खर्च का वित्तपोषण करना.
उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आईएमएफ निम्न छह बिन्दुओं पर सुधार करेगी:
• राजकोषीय समेकन
• राजस्व जुटाना
• सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन में सुधार
• राज्य उद्यम सुधार
• लचीला मुद्रास्फीति एक लचीली विनिमय दर व्यवस्था के तहत लक्षित करने के लिए संक्रमण
• व्यापार और निवेश के शासन में सुधार
पृष्ठभूमि
श्रीलंका के पास 578.8 मिलियन एसडीआर कोटा है. श्रीलंका 29 अगस्त 1950 को आईएमएफ का सदस्य बना था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation