चेन्नई टीम और मुंबई टीम के बीच 19 सितंबर 2021 को होने वाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो रहा है. भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को मई में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. उस समय तक टूर्नामेंट के 29 मैच ही हो पाए थे.
आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई टीम और मुंबई टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इस मैच में मुंबई ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में चेन्नई पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
यह मैच कब और कहां खेला जाएगा?
चेन्नई टीम और मुंबई टीम के बीच आईपीएल 2021 का 30वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 19 सितंबर को खेला जाएगा.
यह मैच किस समय शुरू होगा?
चेन्नई टीम और मुंबई टीम के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 7 बजे होगा.
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
आप इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे.
पांच बार IPL खिताब पर कब्जा किया
मुंबई टीम ने आईपीएल के इतिहास में पांच बार खिताब पर कब्जा किया है, लेकिन इस सीज़न में चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई टीम ने इस सीज़न के सात मैचों में पांच मैच जीते हैं, जबकि मुंबई की टीम सात मैचों में चार मैच ही जीत सकी है.
रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी
चेन्नई टीम और मुंबई टीम के बीच हेड टू हेड में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 31 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें से 19 मैच मुंबई ने जीते हैं तो सिर्फ 12 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है.
यूएई शिफ्ट कराने का फैसला
आईपीएल बायोबबल में कोरोना की एंट्री के बाद इस लीग को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने इसे भारत से यूएई शिफ्ट कराने का फैसला लिया.
आईपीएल 15 अक्टूबर को होगा फाइनल
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, जबकि पहला क्वालिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होगा, जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation