ईरान के पूर्व राष्ट्रपति अकबर हाशमी रफसंजानी का 8 जनवरी 2017 को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. वे हृदय रोग से पीड़ित थे. उन्हें राजनीति एवं कारोबार दोनों में चतुराई भरे कदमों तथा साख की वजह से उनके जीवनकाल में अकबर शाह, ग्रेट किंग जैसे कई उपनाम भी मिले.
वे एक प्रभावशाली नेता थे जिन्होंने देश में कई मौकों पर राजनीतिक कठिनाई के वक्त किंगमेकर की भूमिका निभाई थी.
अकबर हाशमी रफसंजानी के बारे में:
• अकबर हाशमी रफसंजानी का जन्म 25 अगस्त 1934 को हुआ था.
• उन्हें वर्ष 1980 के बाद ईरान की राजनीति में एक ताकतवर नेता के रूप में देखा जाता था.
• वे ईरानी संसद के स्पीकर भी थे.
• वे ईरान के वर्ष 1980 के दशक में न्यूक्लियर वीपंस बनाने के विचार की बात सभी के सामने रखकर चर्चा में आए थे.
• वे वर्ष 1989 से वर्ष 1997 तक देश के राष्ट्रपति रहे.
• वे वर्ष 1980 में ईरानी संसद के अध्यक्ष चुने गए थे और 1989 तक सेवा करते रहे.
• उन्होंने सर्वोच्च नेता के रूप में अली खमेनी के चुनाव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
• वे एक प्रभावशाली ईरानी राजनीतिज्ञ और लेखक थे.
• वे ईरान-इराक युद्ध के दौरान ईरानी सेना के कमांडर-इन-चीफ थे.
• वर्तमान में वे एक्सपीडिएंसी काउंसिल की अध्यक्षता कर रहे थे, जो संसद एवं देश की संवैधानिक संस्था गार्डियन काउंसिल के मध्य मतभेदों का निपटारा करती है.
• वे मुक्त बाजार की स्थिति को घरेलू स्तर पर समर्थन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation