दूरसंचार सचिव जे एस दीपक को 1 मार्च 2017 को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में भारत के अगला राजदूत नामित किया गया है. जे एस दीपक की नियुक्ति 1 जून 2017 से प्रभावी हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाला मंत्रिामंडल की नियुक्ति समिति के आदेश के मुताबिक वे 31 मई 2017 तक ओएसडी के रूप में काम करेंगे. आदेश के मुताबिक वे 1 जून 2017 से डब्ल्यूटीओ में भारत के राजदूत स्थायी प्रतिनिधि होंगे.
वे इस पद पर अपनी सेवानिवृत्ति तक यानी 31 जुलाई 2018 तक रहेंगे.
जे एस दीपक के बारे में:
• जे एस दीपक उत्तर प्रदेश के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
• जे एस दीपक डब्ल्यूटीओ तथा 16 देशों से जुड़े वृहत मुक्त व्यापार समझौतें में भारत के मुख्य वार्ताकार थे.
• उन्होंने भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद से एमबीए किया है.
विश्व व्यापार संगठन के बारे में:
• विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) मुख्य रूप से केवल एक ही संगठन हैं जो अंतरराष्ट्रीय देशों के बीच व्यापार के नियमों के साथ काम करता हैं.
• विश्व व्यापार संगठन 1 जनवरी 1995 को गठित हुआ था.
• विश्व व्यापार संगठन का मुख्य लक्ष्य यह हैं कि वह उत्पादकों के वस्तुओं और सेवाओं, निर्यातकों और आयातकों के व्यापारों की संचालन करने में मदद करते हैं.
• विश्व व्यापार संगठन ने यह भी सुनिश्चित किया हैं कि व्यक्तियाँ, कंपनियाँ तथा सरकारों को विश्व भर के व्यापार नियमों के बारे में पता हैं और उन्हें विश्वास दिलाता हैं कि नितियों का कोई अचानक बदलाव नहीं होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation