जापानी आर्किटेक्ट अराता इसोज़ाकी ने प्रित्जकर पुरस्कार-2019 जीता

Mar 8, 2019, 17:33 IST

अराता एक प्रतिष्ठित वास्तुकार, सिटी प्लानर और सिद्धांतकार हैं. इसोजाकी ने 1986 में वास्तुकला के लिए RIBA गोल्ड मेडल जीता था.

Japanese Architect Arata Isozaki wins Pritzker Prize
Japanese Architect Arata Isozaki wins Pritzker Prize

जापानी आर्किटेक्ट अराता इसोजाकी को प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है. वे इस पुरस्कार को जीतने वाले 46वें व्यक्ति तथा आठवें जापानी आर्किटेक्ट हैं.

उन्हें पुरस्कार स्वरुप एक लाख डॉलर की इनामी राशि तथा एक कांस्य पदक भी प्रदान किया जायेगा. उन्हें यह सम्मान फ्रांस के शैटॉ डी वर्सेल्स में मई में प्रदान किया जायेगा.

अराता इसोजाकी के बारे में जानकारी

•    अराता इसोजाकी ने लॉस एंजलिस में म्यूजियम ऑफ़ कंटेम्पररी आर्ट, बार्सिलोना में पलाऊ सैंट जोर्डी इनडोर स्पोर्टिंग एरीना, इटली के मिलान में एलियांज टावर, क़तर का नेशनल कन्वेंशन सेंटर, जापान में किताक्युशी की सेंट्रल लाइब्रेरी, ग्रीस में M2 तथा जापान में नारा सेंटेनियल हॉल इत्यादि बनाये हैं.

•    अराता एक प्रतिष्ठित वास्तुकार, सिटी प्लानर और सिद्धांतकार हैं. इसोजाकी ने 1986 में वास्तुकला के लिए RIBA गोल्ड मेडल जीता और उन्हें वेनिस आर्किटेक्चरल फेयर 1996 में लियोन डी ओरो से सम्मानित किया गया.  

•    वे छह दशकों से अधिक इस क्षेत्र में कार्यरत हैं. उन्होंने एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में सौ से अधिक भवनों का आर्किटेक्चर तैयार किया है.

•    उन्होंने वर्ष 1954 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्यो से ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है.

प्रित्जकर पुरस्कार

प्रित्जकर प्राइज़ एक वार्षिक पुरस्कार है, यह पुरस्कार आर्किटेक्ट को बेहतरीन कार्य के लिए प्रदान किया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना शिकागो के प्रित्जकर परिवार ने 1979 में हयात फाउंडेशन के द्वारा की थी. इस पुरस्कार को आर्किटेक्चर का नोबेल प्राइज कहा जाता है. इससे पहले भारत के बालकृष्ण दोषी, सिडनी ओपेरा हाउस को डिजाईन करने वाले जोर्न उटज़ोन, ब्राज़ील के ऑस्कर निएमेयेर तथा ब्रिटिश-इराकी डिज़ाइनर जाहा हदीद इस पुरस्कार को जीत चुके हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News