भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने 9 मई 2017 को वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर बनीं.
झूलन गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला गेंदबाज कैथरीन फिट्सपैट्रिक के 180 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. झूलन गोस्वामी ने 153 वनडे मैचों में अबतक 181 विकेट ले चुकी हैं. झूलन गोस्वामी वर्ष 2002 से भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज रही हैं.
झूलन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने का ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चार देशों की सीरीज में बनाया है.
महिला वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट:
• भारत के झूलन गोस्वामी- 181 विकेट
• ऑस्ट्रेलिया के कैथरीन फिट्जपैट्रिक- 180
• ऑस्ट्रेलिया के लिसा स्थैलेकर- 146
• भारत के नीतू डेविड- 141
झूलन गोस्वामी के बारे में:
• झूलन गोस्वामी का जन्म 25 नवम्बर 1982 को नादिया, पश्चिम बंगाल में हुआ था.
• वे एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जो टीम हेतु के सभी प्रारूपों टेस्ट, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में खेलती है.
• झूलन गोस्वामी एक ऑल-राउण्डर खिलाड़ी है तथा ये घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए खेलती है.
• झूलन गोस्वामी मिताली राज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है.
• झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी 20 को मिलाकर अब तक 271 विकेट ले चुकी हैं.
• वे महिला क्रिकेट की सबसे तेज़ गेंदबाज़ मानी जाती हैं.
• झूलन गोस्वामी करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करती हैं.
• आईसीसी ने वर्ष 2007 में इनके प्रदर्शन हेतु इन्हें वीमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से भी नवाजा था.
• झूलन गोस्वामी को वर्ष 2010 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चूका है.
• उन्हें वर्ष 2012 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation