वैज्ञानिकों के एक समूह ने मेडागास्कर में जुरासिक काल के प्राचीन तथा विलुप्त टी-रेक्स श्रेणी के दांतों वाली प्रजाति से संबंध रखने वाले मगरमच्छ के अवशेष खोजने में सफलता हासिल की है.
इस अध्ययन की रिपोर्ट 04 जुलाई 2017 को पत्रिका पीयर जे में प्रकाशित की गयी.
अध्ययन के अनुसार, यह जानवर अफ्रीका के मेडागास्कर में पाया जाता था. वैज्ञानिकों की इस खोज से नोतोसुचिया वंश की लाखों साल पुरानी गुत्थी पर प्रकाश पड़ने की उम्मीद है जिसके बारे में जुरासिक काल में पता नहीं था. परभक्षी मगरमच्छ का पूरा नाम रजानन्द्रोन्गोने साकालावे है जिसका मतलब है 'साकालावा क्षेत्र की विशाल छिपकली का पूर्वज'.
मुख्य बिंदु
• इस जानवर के दांतों तथा जबड़े की बनावट के अनुसार यह टी-रेक्स श्रेणी के अंतर्गत का माना जाता है.
• संभवतः यह इस वंश का सबसे पुराना और बड़ा मगरमच्छ है जो इस समूह के विकासमूलक इतिहास के साथ शरीर के आकार में बेतहाशा बढ़ोतरी की घटनाओं को दिखाता है.
• साथ ही इससे यह संकेत भी मिलता है कि नोतोसुचिया की उत्पत्ति दक्षिणी गोंडवाना में हुई होगी.
• इसके टी-रेक्स प्रजाति के दांतों की बनावट से पता चलता है कि यह हड्डी और रेशे जैसे सख्त उतक भी खाते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation