कर्स्टी कलजुलैद 3 अक्टूबर 2016 को संसद द्वारा एस्टोनिया की राष्ट्रपति निर्वाचित की गयीं. वे एस्टोनिया की पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष हैं.
कलजुलैद ने 81-0 के मतांतर से यह चुनाव जीता, इस दौरान लगभग 20 सदस्य अनुपस्थित थे.
कर्स्टी कलजुलैद
• कर्स्टी 10 अक्टूबर 2016 को देश के पांचवे राष्ट्राध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी.
• वर्ष 1918 में एस्टोनिया ने स्वतंत्रता की घोषणा की इसके बाद वर्ष 1991 में भी स्वतंत्रता की घोषणा की गयी लेकिन कर्स्टी पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष होंगी.
• वे 46 वर्ष की आयु में सबसे युवा राष्ट्रपति बनने वाली भी पहली व्यक्ति होंगी.
• उन्होंने 1987 में तल्लिन सेकेंडरी स्कूल नंबर 44 से स्नातक डिग्री प्राप्त की.
• वर्ष 1992 में उन्होंने बायोलॉजिस्ट के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ़ तरतु से स्नातक डिग्री प्राप्त की.
• इसके बाद 2001 में इसी यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमबीए किया.
• राज्य संचालित ईस्टि टेलीफोन में उन्होंने बतौर सेल्स मेनेजर कार्य किया.
• 1997-98 में उन्होंने एक फर्म में बतौर प्रोजेक्ट मेनेजर कार्य किया.
• 1998-99 में उन्होंने हैंसपैंक मार्केट्स के बैंकिंग निवेश विभाग में भी कार्य किया.
• 1999 से 2002 तक वे एस्टोनिया के प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार रहीं.
• मई 2011 को उन्हें यूरोपियन कोर्ट ऑफ़ ऑडिटर एस्टोनिया की प्रतिनिधि नियुक्त किया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation