देश में खेलों को बढावा देने और नयी प्रतिभाओं को तलाशने हेतु केंद्र सरकार ने 10 मई 2016 को राजीव गांधी खेल योजना, शहरी खेल संरचना योजना और प्रतिभा खोज योजना को मिलाकर इनके स्थान पर ‘खेलो इंडिया’ यो
जना पेश की.
- खेलों को बढावा देने की योजना के तहत ओलंपिक की तैयारियों के लिए ‘ओलंपिक पोडियम’ कार्यक्रम शुरू किया.
- मेडल जीतने की संभावना वाले खिलाड़ियों को विदेशों में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की है.
- ‘खेलो इंडिया’ योजना की तैयारी देश के आकार और जनसंख्या के हिसाब से ओलंपिक एवं विश्व खेल प्रतियोगिताओं में देश की कम उपलब्धियों के बाद सरकार ने यह फैसला किया.
- आंकड़ों के अनुसार जितने पदक मिलने चाहिए थे, उतनी उपलब्धि हासिल न होने पर सरकार ने इस योजना को पेश किया.
- सरकार का मानना है कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, गांव में प्रतिभाएं भरी हुई है लेकिन सरकारी तंत्र इस ओर ध्यान नहीं दे पाता.
सरकार का खेल बजट भी काफी कम है.
राजीव गांधी खेल अभियान का खेलो इंडिया योजना में विलय
सरकार का लक्ष्य-
- देश प्रतिभाओं को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने विभिन्न योजोओं का अनावरण भी किया है.
- इन योजनाओं में राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के बारे में जानकारी हेतु पोर्टल का शुभारम्भ किया है. इसके अलावा सरकार अन्य सुविधाएँ प्रदान कर रही है.
<p><img style="float:left; padding-right:10px;" src="http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Current%20Affairs/khel india.jpg
" alt="fieo" width="250px;" height="220px;" />

Comments
All Comments (0)
Join the conversation