कोंकणा सेन शर्मा ने मई 2017 में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता.
कोंकणा सेन शर्मा को फिल्म 'ए डेथ इन द गंज' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला.
कोंकणा की 'अ डेथ इन वन गंज' एक थ्रिलर फ़िल्म हैं जिसमें कोंकणा के साथ-साथ रणवीर शौरी, कल्कि केकलां, तनुजा, जिम सार्भ, गुलशन देवैया, तिलोतमा शोमे और स्वर्गीय ओम पुरी लीड रोल में थे.
वहीं 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के प्रदर्शन पर भारत में सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी थी.
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'मुक्ति भवन' के अलावा मलयालम फ़िल्म 'ओट्टायल न पाथा' के लिए कालाधरन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड भी मिला.
कोंकणा सेन शर्मा के बारे में:
• कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसम्बर 1979 को हुआ था.
• वे एक भारतीय अभिनेत्री हैं.
• वे फिल्म निर्माता और अभिनेत्री अपर्णा सेन की बेटी हैं.
• वे फिल्म इंदिरा (1983) से एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी.
• कोंकणा सेन ने अभिनेत्री के रूप में शुरुआत बंगाली फिल्म एक जे आछे कन्या (2000) से की.
• पहली बार अंग्रेजी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज़ अय्यर (2002) में अपने अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला.
• उन्होंने नाटकीय फिल्म पेज 3 के द्वारा दर्शकों के बीच व्यापक पहचान बनाई.
• उन्हें फिल्म ओमकारा और लाइफ इन ए मेट्रो के लिए लगातार दो बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation