लक्ष्मी विलास बैंक एवं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के विलय को मंजूरी

Apr 8, 2019, 15:09 IST

इससे पूर्व वर्ष 2014 में भी लक्ष्मी विलास बैंक ने इंडियाबुल्स के साथ विलय की घोषणा की थी लेकिन उस समय भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस विलय को नामंजूर कर दिया था.

Lakshmi Vilas Bank and Indiabulls Housing Finance Ltd
Lakshmi Vilas Bank and Indiabulls Housing Finance Ltd

लक्ष्मी विलास बैंक तथा इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के विलय को हाल ही में मंजूरी प्रदान की गई है. विलय के तहत लक्ष्मी विलास बैंक के मंजूर योजना के तहत बैंक के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले इंडियाबुल्स के 14 शेयर मिलेंगे.

गौरतलब है कि इससे पूर्व वर्ष 2014 में भी लक्ष्मी विलास बैंक ने इंडियाबुल्स के साथ विलय की घोषणा की थी लेकिन उस समय भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस विलय को नामंजूर कर दिया था.

लक्ष्मी विलास बैंक एवं इंडियाबुल्स विलय

  • विलय की गई इकाई का नाम इंडियाबुल्स लक्ष्मी विलास बैंक होगा और आकार में भारत के शीर्ष आठ निजी बैंकों में शामिल होगा.
  • इसका ग्रॉस एनपीए 3.5% और नेट एनपीए 2% होगा जबकि सीआरआर 20.6% होगा. इसमें से 14.4% सीईटी 1 कैपिटल होगा.
  • इंडियाबुल्स के संस्थापक और अध्यक्ष समीर गहलोत की हिस्सेदारी 21.5 प्रतिशत से घटकर 19.5 प्रतिशत और विलय से प्रभावी होने से पहले 15 प्रतिशत से नीचे आ जाएगी. गहलोत द्वारा विलय के पश्चात् इकाई के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने की संभावना है.
  • इंडियाबुल्स के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गगन बंगा और एलवीबी के प्रबंध निदेशक पार्थसारथी मुखर्जी संयुक्त प्रबंध निदेशक होंगे.
  • इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस ने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एस एस मुंद्रा की अध्यक्षता में रि-ऑर्गनाइजेशन कमिटी का गठन किया है, जो इस विलय की प्रक्रिया को पूरा कराने का काम करेंगे.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें


विलय पश्चात् आंकड़े

शेयर स्वैप रेशो

0.14:1

कुल मूल्य

रु. 19,472 करोड़

लोन बुक

रु. 123,393 करोड़

कर्मचारियों की संख्या

रु. 14,300 से अधिक

जमाराशि

रु. 30,787 करोड़

दोनों कम्पनियों को विलय का लाभ

इस विलय से इंडियाबुल्स और लक्ष्मी विलास बैंक दोनों को लाभ होगा. अब इंडियाबुल्स को सस्ता डिपॉजिट हासिल होगा जिससे कंपनी को लंबे समय के लिए बेहतर विकास मिल सकेगा. विदित हो कि इससे पहले बंधन बैंक के साथ गृह फाइनैंस का विलय हो चुका है, जो नॉन बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनी है.

 

यह भी पढ़ें: कंगला टोंगबी की ऐतिहासिक लड़ाई की प्लेटिनम जुबली

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News