Lasith Malinga retires: श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 14 सितंबर 2021 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मलिंगा टेस्ट और वन-डे से पहले ही संन्यास ले चुके थे. मलिंगा को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका की टीम में जगह नहीं मिली थी.
मलिंगा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि पिछले 17 वर्षों में मैंने जो अनुभव हासिल किया है, उसकी अब मैदान में जरूरत नहीं होगी क्योंकि मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के लिए टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.
मलिंगा का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
मलिंगा ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2020 में खेला था. वे 06 मार्च 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले थे. मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं. और इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
JUST IN: Lasith Malinga has announced retirement from all forms of cricket. pic.twitter.com/NYrfgpQPqR
— ICC (@ICC) September 14, 2021
सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
मलिंगा के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: महेंद्र सिंह धोनी बने टी-20 वर्ल्ड कप टीम के मेंटर, जानें पूरा मामला
यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: चीन 96 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर, जानें भारत किस स्थान पर
मलिंगा का नाम शामिल नहीं
श्रीलंका ने इस साल यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी, उसमें भी मलिंगा को शामिल नहीं किया गया है. श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने इस बार दसुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया है. मलिंगा ने 83 अंतरराष्ट्रीय टी20 में 107 विकेट झटके हैं. 6 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट रहा है.
लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटकने का रिकॉर्ड
लसिथ मलिंगा के नाम लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये करनामा दो बार इटरनैशनल क्रिकेट में किया है. मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2019 में टी20 मैच में यह उपलब्धि दूसरी बार हासिल की थी. इससे पहले 2007 में विश्व कप में लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटके थे. उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. उन्होंने इस तरह वनडे क्रिकेट के बाद टी20 में भी लगातार चार गेंद पर चार विकेट लेने का वर्ल्ड उन्होंने अपने नाम किया है.
विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज
मलिंगा दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. IPL में उनके नाम 170 विकेट हैं.
वनडे क्रिकेट से संन्यास
उन्होंने साल 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे क्रिकेट से संन्यास का घोषणा किया था. मलिंगा ने टेस्ट क्रिकेट में 30 मैचों में 101 विकेट और वनडे क्रिकेट में 226 मैचों में 338 विकेट लिए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation