लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को भारतीय थलसेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया है. वे 1 सितंबर, 2016 को पद भार ग्रहण करेंगे. सेना उप प्रमुख का पद संभालने के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत पुणे स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमान के कमांडर थे. इस पद पर कार्यरत एमएमएस राय 31 अगस्त 2016 को सेवानिवृत्त हो गए.
जनरल बिपिन रावत मूलरूप से पौड़ी जिले के निवासी हैं.
सेना में रावत का स्थान सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के बाद दूसरे नंबर का होगा.
रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी सेना में उच्च पद पर थे. वे सहायक प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
जनरल बिपिन रावत के बारे में-
- लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन और हाईयर कमांड एंड नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्सेंज के पूर्व छात्र हैं.
- वे देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से स्नातक हैं.
- भारतीय सैन्य अकादमी में उन्हें ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया.
- बिपिन रावत को दिसंबर 1978 में 11 गोरखा राइफल्स की पांचवीं बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ.
- 35 वर्ष के लम्बे सेवाकाल के दौरान उन्हें वीरता और विशिष्ट सेवा के लिए पुरस्कृत भी किया गया.
- जिनमें यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, सीओएएस प्रशस्ति पत्र शामिल हैं.
- संयुक्त राष्ट्र के साथ काम करते हुए उन्हें दो बार फोर्स कमांडर प्रशस्ति पुरस्कार प्रदान किए गए.
- उन्हें अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर युद्ध और आतंकवाद विरोधी गतिविधियों का विशाल अनुभव प्राप्त है.
- उन्होंने पूर्वी सैक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर इंफैन्ट्री बटालियन की कमान भी संभाली.
- इसके अलावा उन्होंने कश्मीर घाटी में राष्ट्रीय राइफल्स और एक इंफेंट्री डिविजन की भी कमान संभाली है.
- वे आईएमए, देहरादून और आर्मी वॉर कॉलेज, महू में प्रशिक्षण गतिविधियों से भी जुड़े रहे हैं.
- उन्होंने डीजीएमओ और सेना मुख्यालय में सेना सचिव शाखा में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.
- वे पूर्वी कमान मुख्यालय में मेजर जनरल, जनरल स्टाफ भी रहे हैं.
- उन्होंने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में चैप्टर-7 मिशन में बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की भी कमान संभाली है.
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय के बारे में-
- चार दशकों की शानदार सैन्य सेवा के बाद लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय ने 31 अगस्त 2016 को सेना के उप प्रमुख पद से अवकाश ग्रहण कर लिया.
- उन्होंने 15 दिसंबर 1976 को कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन प्राप्त किया था.
- रेजीमेंट में सेवाएं देने के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय ने विभिन्न प्रमुख पदों पर काम किया, जिनमें पूर्वी कमान के कमांडर का पद भी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation