उत्तर कोरिया द्वारा 3 सितंबर 2017 को किये गये अब तक के सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के बाद कुछ देशों ने उत्तर कोरिया के राजदूतों को उनके देश की राजधानी से जाने के लिए कह दिया.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया तथा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की अवहेलना की. इसके बावजूद उत्तर कोरिया के 160 देशों के साथ राजनयिक संबंध मौजूद हैं.
उत्तर कोरिया के सबसे बड़े राजनयिक मिशन बीजिंग और मॉस्को में मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त स्टॉकहोम, रोम, लंदन तथा बर्लिन में भी इसकी काफी बड़े दूतावास मौजूद हैं जबकि एशिया और अफ्रीका में छोटे दूतावास मौजूद हैं.
निम्नलिखित देशों ने उत्तर कोरिया द्वारा छठे परमाणु परीक्षण के बाद इसके राजदूतों को देश से निष्कासित कर दिया:
स्पेन: स्पेन के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया के राजदूत किम हयोक चोल को 30 सितंबर तक देश छोड़कर चले जाने के लिए कहा है.
कुवैत: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर कोरिया के राजदूत सो चांग सिक एवं चार अन्य राजनयिक अधिकारियों को 30 दिनों के भीतर देश छोड़कर जाने के लिए कहा गया है. कुवैत ने प्योंगयांग द्वारा परमाणु परीक्षण करने के बाद यह निर्णय लिया. यह उल्लेखनीय है कि कुवैत में मौजूद उत्तर कोरिया का दूतावास खाड़ी देशों में इकलौता दूतावास था.
पेरू: पेरू सरकार के अनुसार उत्तर कोरिया के राजदूत किम हैक चोल को पांच दिनों के भीतर देश छोड़कर जाने के लिए कहा गया है.
मेक्सिको: मेक्सिको सरकार ने उत्तर कोरिया के राजदूत किम ह्योंग गिल को तीन दिन में देश छोड़ने के लिए कहा. मेक्सिको सरकार का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है जिसके चलते यह कदम उठाया गया.
बोत्स्वाना एकमात्र ऐसा देश है जिसने पिछले कुछ वर्षों में उत्तर कोरिया से संबंध पूरी तरह से समाप्त कर लिए हैं. इसके अलावा कुछ अन्य देश हैं जिन्होंने उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक संबंध समाप्त नहीं किये लेकिन समझौतों पर अंकुश लगा दिया है.
अमेरिकी सेना ने इज़राइल में पहला स्थायी अमेरिकी बेस आरंभ किया
मिस्र: मिस्र सरकार ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के साथ सभी सैन्य सहयोग वापिस लेता है. मिस्र में उत्तर कोरिया के राजदूत पाक चुन द्वितीय को पहले ही ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है. उन्हें सितंबर में किये गये परमाणु परीक्षण के बाद ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था.
फिलीपिंस: उत्तर कोरिया के साथ फिलीपिंस की सरकार ने सभी व्यापारिक संबंधों को समाप्त कर दिया है. यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया पर लगाए गये प्रतिबंधों के बाद लिया गया.
युगांडा: युगांडा ने उत्तर कोरिया के साथ अपने सभी सैन्य एवं सुरक्षा संबंधों को समाप्त कर लिया है. इससे पूर्व उत्तर कोरिया द्वारा युगांडा को पुलिस प्रशिक्षण एवं सैन्य प्रशिक्षण में सहायता दी जाती थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation