आगामी आम चुनाव की तारीखों को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है. इस समय चुनाव आयोग की टीमें देशभर के राज्यों का दौरा कर रही है.
आयोग की टीमें इस समय राज्यों की चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए राज्यों के दौरे पर है जिसके 13 मार्च तक समाप्त होने की उम्मीद है. इसके बाद कभी भी लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है.
बैठकों का दौर जारी:
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ चुनाव तैयारियों को लेकर लगातार बैठक कर रहे है. चुनाव अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की आवाजाही, सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता और राज्य की सीमाओं पर निगरानी संबंधी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर रहे है.
लोकसभा चुनाव 7-8 फेज में कराये जा सकते है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चुनाव आयोग की टीमें आने वाले कुछ हफ्तों में पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों का दौरा करेंगी और कथित तौर पर 13 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया जायेगा.
97 करोड़ मतदाता होगे शामिल:
भारत के चुनाव आयोग ने देश भर के सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मतदाताओं की संशोधित सूची जारी कर दी है. इस बार के आम चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय भारतीय अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साल 2019 से पंजीकृत मतदाताओं में 6% की वृद्धि देखी गयी है.
कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव भी साथ में:
कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही कराये जा सकते है. जिसमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्य शामिल है. इसके अलावा आयोग की टीम अपने जम्मू दौरे के दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ कराए जा सकते हैं.
चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग:
इंडिया टूडे की रिपोर्ट की माने तो चुनाव आयोग इस बार आम चुनावों के निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का भी उपयोग कर सकता है. आयोग सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं का पता लगाने और उन्हें हटाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ले सकता है. इसके लिए आयोग एक टीम का भी गठन कर सकता है.
राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे:
आगामी लोकसभ चुनाव को देखते राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए है. सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में लगे हुए है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी कई राज्यों में अपने गठबंधन को अंतिम रूप देने में लगे हुए है.
यह भी देखें:
रांची टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, पढ़ें यहां
इंतजार हुआ खत्म: IPL 2024 का फुल शेड्यूल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation