लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल 2019 को शुरू हो गया. इस चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. दरअसल, दूसरे चरण में 97 सीटों पर मतदान होना था लेकिन वेल्लोर (तमिलनाडु) में चुनाव रद्द कर दिए गए जबकि पूर्व त्रिपुरा में अब 23 अप्रैल को मतदान होगा.
दूसरे चरण में 15.79 करोड़ मतदाता 1629 उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला करेंगे. इस चरण के लिए 1.81 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 5 राज्यों की 68 सीटें ऐसी हैं, जहां एनडीए-यूपीए में सीधा मुकाबला है. 3 राज्यों की 9 सीटों पर गठबंधन नहीं, बल्कि भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2019 दूसरे चरण: मुख्य बिंदु
• दूसरे चरण के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, ए राजा, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्ण मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी, नेशनल कांफ्रेस के फारुख अब्दुल्ला और बसपा के दानिश अली की किस्मत दांव पर है.
• दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है.
• इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिये चुनाव होगा. इस चरण में असम और ओडिशा की पांच पांच सीटों पर भी मतदान हो रहा है.
बीते चुनाव (2014) में इन सीटों का परिणाम क्या था?
दूसरे चरण के मतदान वाली इन 97 सीटों पर 2014 में एनडीए ने 32, यूपीए ने 16 और अन्य ने 49 सीटों पर कब्जा जमाया था. जिनमें से बीजेपी ने 28 सीटों पर, कांग्रेस ने 12 सीटों पर, अन्नाद्रमुक ने 37 सीटों पर, बीजेडी ने 4 सीटों पर, शिवसेना ने 4 सीटों पर, जेडीएस ने 2 सीटों पर, आरजेडी ने 2 सीटों पर और टीएमसी ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.
आंध्र प्रदेश से अलग होकर साल 2014 में तेलंगाना राज्य की स्थापना होने के बाद आंध्र प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है.
आयोग ने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. जम्मू कश्मीर में केन्द्रीय सुरक्षा बल की 80 कंपनियां तैनात की गयी हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर कुछ इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों को देखते हुये सुरक्षा बलों की 194 कंपनियां तैनात की गयी हैं. लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है. मतगणना 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें: आरबीआई 50 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation