ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 22 मार्च 2017 को पार्लियामेंट के बाहर वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य घायल हो गये.
स्थानीय पुलिस की ओर से मीडिया के लिए जारी किए गये बयान में बताया गया कि हमलावर ने पहले पार्लियामेंट से थोड़ी ही दूर पर स्थित वेस्टमिंस्टर पुल पर पैदल चल रहे लोगों को कार से कुचलना आरंभ कर दिया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद हमलावर ने पार्लियामेंट के समीप पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी.
हमले के समय पार्लियामेंट में सत्र चल रहा था और इसमें 200 से अधिक सांसद मौजूद थे. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने घटना की कड़ी निंदा करते हुये कहा कि हमले की यह जगह जानबूझकर चुनी गयी क्योंकि यहां सभी देशों,धर्मों और संस्कृतियों के लोग आते हैं और स्वतंत्रता, लोकतंत्र और बोलने की आजादी का जश्न मनाते हैं.
इस मामले पर विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है तथा वे लगातार भारतीय उच्चायोग से संपर्क बनाये हुए हैं. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने भारतीयों की सहायता हेतु दो नंबर जारी किये (020-86295950 एवं 020-76323035) जिनपर बात करके भारतीय नागरिकों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation