Women's National Boxing Championships: निखत ज़रीन और लवलीना बोर्गोहेन बनी नेशनल चैंपियन
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत ज़रीन ने विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर 2022 का शानदार अंत किया. टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन ने भी 75 KG वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. वही रेलवे ने टीम ट्राफी पर किया कब्जा.

Women's National Boxing Championships: मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर 2022 का शानदार अंत किया. छठी एलीट विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप भोपाल में आयोजित की गयी है.
वही टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) ने भी 75 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
इस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (RSPB) ने 10 पदकों के साथ टीम ट्रॉफी पर कब्जा किया है. 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी ने 48 KG वर्ग में RSPB को पहला गोल्ड दिलाया.
Hon'ble Sports Minister Shri @ianuragthakur along with BFI officials awarded coveted medals to the winners as the 6️⃣th Elite Women's National Championships concluded in Bhopal, Madhya Pradesh. 🥊🔥
— Boxing Federation (@BFI_official) December 26, 2022
Congratulations champs, well done! 🥳#WomensNationals#PunchMeinHaiDum#Boxing pic.twitter.com/rpBuc90vvW
विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, हाइलाइट्स:
तेलंगाना की स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन ने 50 KG वर्ग के गोल्ड मेडल मैच में RSPB की अनामिका को 4-1 से हराकर नेशनल चैंपियन बनी.
लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) ने 75 KG वर्ग में RSPB की अरुंधति चौधरी को 5-0 के अंतर से हराकर टाइटल अपने नाम किया.
RSPB के बाद, दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश था जिसने एक गोल्ड, दो सिल्वर और पांच ब्रांज मेडल अपने नाम किया. वहीँ हरियाणा दो गोल्ड और दो ब्रांज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
2021 यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मणिपुर की यंग बॉक्सर सनामाचा थोकचोम चानू (Sanamacha Thokchom Chanu) ने भी रोमांचक फाइनल में मध्य प्रदेश की श्रुति यादव को 3-2 से हराकर 70 KG वर्ग में टाइटल अपने नाम किया.
हरियाणा की मनीषा (57 KG) और स्वीटी (81 KG), सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की साक्षी (52 KG), मध्य प्रदेश की मंजू बम्बोरिया (66 KG) ने भी अपने-अपने वर्ग में गोल्ड मेडल जीते.
छठी एलीट विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप भोपाल में 20 से 26 दिसम्बर तक आयोजित की गयी, जिसमें 12 श्रेणियों में 302 मुक्केबाजों ने भाग लिया.
रेलवे ने टीम ट्राफी पर किया कब्जा:
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में RSPB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदकों के साथ टीम ट्राफी अपने नाम किया. RSPB की मंजू रानी ने 48 KG फाइनल में तमिलनाडु की एस कलैवानी को 5-0 से हराकर RSPB को पहला गोल्ड दिलाया.
RSPB की ओर से शिक्षा (54 KG), पूनम (60 KG), शशि चोपड़ा (63 KG) और नूपुर (81 KG) वर्ग में RSPB के लिए गोल्ड मेडल जीता. साथ ही इन्होने तीन सिल्वर मेडल और दो ब्रांज मेडल भी जीते.
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया:
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारत में बॉक्सिंग खेल का राष्ट्रीय शासी निकाय है और यह अंतर्राष्ट्रीय एमेच्योर मुक्केबाजी संघ (AIBA) का भारत की ओर से सदस्य संगठन है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
इसे भी पढ़े:
'आधार' डेटा सुरक्षा के लिए, UIDAI ने जीता बेस्ट डेटा सिक्योरिटी अवार्ड, जानें इसके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS