मणिपाल हॉस्पिटल्स ने फोर्टिस हॉस्पिटल्स का अधिग्रहण किया

Mar 28, 2018, 16:28 IST

मणिपाल द्वारा फोर्टिस का अधिग्रहण किये जाने के बाद फोर्टिस के निवेशकों को 100 शेयर पर मणिपाल हॉस्पिटल के 10.83 शेयर मिलेंगे.

Manipal Hospitals buys Fortis hospitals biz
Manipal Hospitals buys Fortis hospitals biz

मणिपाल हेल्थ इंटरप्राइजेस ने 28 मार्च 2018 को फोर्टि‍स हेल्थकेयर लि‍मि‍टेड का अधिग्रहण कर लिया. इस सौदे की अधिकारिक घोषणा की गई. फोर्टिस ने बताया है कि सौदे के पूरा होने के बाद संयुक्त कंपनी का निर्माण किया जाएगा.

इस सौदे के तहत फोर्टिस हेल्थकेयर हॉस्पिटल कारोबार मणिपाल हॉस्पिटल को बेचेगा. मणिपाल हॉस्पिटल में प्रोमोटर टीपीजी 3900 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. फोर्टिस के निवेशकों को 100 शेयर पर मणिपाल हॉस्पिटल के 10.83 शेयर मिलेंगे. गौरतलब है कि टीपीजी कैपिटल्स अमेरि‍का की इनवेस्टिमेंट कंपनी है. यह दुनि‍या की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्म है.

मणिपाल-फोर्टिस विलय

•    डॉक्टर रंजन पाइ और अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल (जो कि मणिपाल अस्पताल में वर्ष 2015 से शेयरधारक है) मणिपाल हॉस्पिटल्स में 3900 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे ताकि एसआरएल में 50.9 फीसद हिस्से के अधिग्रहण को फाइनेंस किया जा सके

•    एसआरएल डायग्नोस्टिक्स में भी फोर्टिस 20 प्रतिशत हिस्सा बेचेगा. एसआरएल में 36.6 प्रतिशत हिस्से के साथ एफएचएल होल्डिंग कंपनी रहेगी.

•    इस सौदे के बाद मणिपाल एंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड राजस्व के मामले में देश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बन जायेगा.

•    संयुक्त कंपनी के निर्माण के बाद देशभर में इसके 4200 डॉक्टर, 9300 नर्स और 11400 अन्य कर्मचारी हो जाएंगे.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News