हरियाणा की मानुषी छिल्लर 25 जून 2017 को फेमिना मिस इंडिया-2017 बनीं. वे यह ख़िताब प्राप्त करने वाली 54वीं विजेता हैं. फेमिना मिस इंडिया कार्यक्रम मुंबई के यशराज स्टूडियो में आयोजित किया गया.
जम्मू एवं कश्मीर की सना दुआ फर्स्ट रनर अप रहीं जबकि बिहार की प्रियंका कुमारी सेकेंड रनर अप रहीं.
छिल्लर को पिछले वर्ष की मिस इंडिया प्रियदर्शनी चटर्जी द्वारा ताज पहनाया गया. इसके अतिरिक्त विनाली भटनागर को मिस एक्टिव तथा वामिका निधि को बॉडी ब्यूटीफुल का ख़िताब दिया गया.
छिल्लर ने सेंट थॉमस स्कूल तथा भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वीमेन, सोनीपत से पढ़ाई की.
प्रतियोगिता में ऐसा पहली बार हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने फाइनल में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाईन किये कपड़े पहने थे.
छिल्लर अब चीन में होनी वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मिस इंडिया के अतिरिक्त मानुषी को मिस फोटोजेनिक का ख़िताब भी मिला है.
फेमिना मिस इंडिया
• यह भारत की राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जिससे मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगियों को चुना जाता है.
• इसे द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप की महिला मैगज़ीन फेमिना द्वारा आयोजित किया जाता है.
• इस वर्ष से फेमिना मिस इंडिया में देश के 30 राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation