फिनलैंड की मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने 18 मई 2016 को घोषणा की कि अगले 10 साल तक मोबाइल फोन और टैबलेट के निर्माण के लिए नोकिया का ब्रांड लाइसेंस एचएमडी ग्लोबल लिमिटेड को दिया जाएगा.
एचएमडी ग्लोबल और उसकी ताइवानी भागीदार फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी समूह की एफआईएच मोबाइल माइक्रोसॉफ्ट के फीचर फोन कारोबार का 35 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करेंगी, जो उसने नोकिया से 2014 में खरीदा था.
नोकिया के बारे में-
- 1998 और 2011 के बीच तक नोकिया दुनिया की सबसे टॉप मोबाइल फोन निर्माता थी.
- स्मार्टफोन बाजार में हुई तेजी से बढ़त में नोकिया अपनी प्रतिद्वंदी दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग से पिछड़ गई.
- फिनलैंड की इस कंपनी ने 2014 में करीब 7.2 बिलियन डॉलर में अपनी हैंसेट यूनिट को माइक्रोसॉफ्ट को बेच दिया था.
- माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन में नोकिया की जगह लूमिया नाम का इस्तेमाल किया.
- मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया एक बार फिर टैबलेट और हैंडसेट बिजनेस में वापसी करने के प्रयास में है.
- माइक्रोसॉफ्ट और नोकिया के नए ब्रांडलाइसेंसिंग पार्टनर के बीच इस डील के 2016 के मिड तक पूरा होने की उम्मीद है.
- नोकिया के अनुसार नई फिनिश कंपनी एचएमडी ग्लोबल एक प्राइवेट वेंचर है जिसमें नोकिया की साझेदारी नहीं होगी.
एचएमडी ग्लोबल के बारे में-
- एचएमडी ग्लोबल फिनलैंड की ही कंपनी है जिसके सीईओ नोकिया में अहम पद पर रह चुके ऐर्टो न्यूमेला हैं.
- इस कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट से नोकिया का फीचर फोन डिपार्टमेंट खरीद लिया है.
- एचमडी ग्लोबल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नोकिया की तरफ से एक डायरेक्टर होगा.
<p><img style="float:left; padding-right:10px;" src=" http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Current%20Affairs/nokia.jpg
" alt="nokia" width="250px;" height="150px;" />

Comments
All Comments (0)
Join the conversation