संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात कोष (यूनिसेफ) द्वारा हाल ही में यमन में बच्चों की दयनीय हालत पर रिपोर्ट जारी की गई है. यूनिसेफ के अनुसार यमन में 70 लाख से भी अधिक बच्चे गंभीर भुखमरी का सामना कर रहे हैं.
यूनिसेफ के अनुसार वर्ष 2015 से अब तक छह हजार बच्चे मारे जा चुके हैं या गंभीर रूप से परेशान हैं.
यूनिसेफ रिपोर्ट के मुख्य बिंदु
• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दो करोड़ 22 लाख यमनी नागरिकों को भोजन की सख्त जरूरत है, जिसमें 84 लाख लोगों के गंभीर भुखमरी के शिकार होने की चेतावनी दी गयी है.
• यमन 100 वर्षों के सबसे बड़े अकाल से गुजर रहा है, जिसमें सबसे अधिक इस क्षेत्र के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं.
• यूनिसेफ के मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रीय निदेशक गीर्ट कैप्लेरे का कहना है कि यमन में भुखमरी के चलते 10,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.
• यमन में एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों में आधे से ज्यादा बच्चे और इसके अतिरिक्त एक लाख बच्चे खाने को लेकर असुरक्षित हैं.
• परिवारों को सामान्य भोजन और बीमारियों से उपचार की खातिर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
• यमन की दो तिहाई (64.5 प्रतिशत) से अधिक जनसंख्या को नहीं पता की वे अगले वक्त का भोजन कर पाएंगे या नहीं.
• यमन लगभग 20 लाख महिलाओं को भूख के कारण बेहद खतरनाक हालत में रहना पड़ रहा है.
• वहीं करीब 11 लाख महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें एक वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है.
यमन में संकट
संयुक्त राष्ट्र ने पहले अकाल में 1.1 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की बात कही थी लेकिन अब उनके मुताबिक 1.4 करोड़ लोग इस भयंकर अकाल की चपेट में आ सकते हैं. यमन में 2015 से भीषण संघर्ष चल रहा है, जिसमें अब तक हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है और संयुक्त राष्ट्र ने इसे दुनिया का सबसे बदतर मानवीय संकट करार दिया है.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 10 Oct 2025: किसे दिया गया इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार? जानें यहां
एक पंक्ति मेंभारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सNobel Prize 2025: इस सुप्रसिद्ध लेखक को मिला साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानें नाम
न्यूज़ कैप्सूल
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation