यमन में 70 लाख बच्चे भुखमरी से प्रभावित: यूनिसेफ

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दो करोड़ 22 लाख यमनी नागरिकों को भोजन की सख्त जरूरत है, जिसमें 84 लाख लोगों के गंभीर भुखमरी के शिकार होने की चेतावनी दी गयी है.

Nov 12, 2018, 12:32 IST
More than 7 million children in Yemen are facing serious famine threat UNICEF
More than 7 million children in Yemen are facing serious famine threat UNICEF

संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात कोष (यूनिसेफ) द्वारा हाल ही में यमन में बच्चों की दयनीय हालत पर रिपोर्ट जारी की गई है. यूनिसेफ के अनुसार यमन में 70 लाख से भी अधिक बच्चे गंभीर भुखमरी का सामना कर रहे हैं.

यूनिसेफ के अनुसार वर्ष 2015 से अब तक छह हजार बच्चे मारे जा चुके हैं या गंभीर रूप से परेशान हैं.

यूनिसेफ रिपोर्ट के मुख्य बिंदु

•    संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दो करोड़ 22 लाख यमनी नागरिकों को भोजन की सख्त जरूरत है, जिसमें 84 लाख लोगों के गंभीर भुखमरी के शिकार होने की चेतावनी दी गयी है.

•    यमन 100 वर्षों के सबसे बड़े अकाल से गुजर रहा है, जिसमें सबसे अधिक इस क्षेत्र के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं.

•    यूनिसेफ के मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रीय निदेशक गीर्ट कैप्लेरे का कहना है कि यमन में भुखमरी के चलते 10,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

•    यमन में एक करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों में आधे से ज्यादा बच्चे और इसके अतिरिक्त एक लाख बच्चे खाने को लेकर असुरक्षित हैं.

•    परिवारों को सामान्य भोजन और बीमारियों से उपचार की खातिर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

•    यमन की दो तिहाई (64.5 प्रतिशत) से अधिक जनसंख्या को नहीं पता की वे अगले वक्त का भोजन कर पाएंगे या नहीं.

•    यमन लगभग 20 लाख महिलाओं को भूख के कारण बेहद खतरनाक हालत में रहना पड़ रहा है.

•    वहीं करीब 11 लाख महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें एक वक्त का खाना भी नहीं मिल पा रहा है.

यमन में संकट

संयुक्त राष्ट्र ने पहले अकाल में 1.1 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की बात कही थी लेकिन अब उनके मुताबिक 1.4 करोड़ लोग इस भयंकर अकाल की चपेट में आ सकते हैं. यमन में 2015 से भीषण संघर्ष चल रहा है, जिसमें अब तक हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है और संयुक्त राष्ट्र ने इसे दुनिया का सबसे बदतर मानवीय संकट करार दिया है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News