दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पांच केन्द्रीय मंत्रियों का इस्तीफ़ा, मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयासों के बीच पांच केंद्रीय मंत्रियों ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से पूर्व मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है.
राजीव महर्षि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक नियुक्त
राजीव महर्षि को 31 अगस्त 2017 को भारत के नये नियंत्रक और महालेखा परीक्षक नियुक्त किया गया. इससे पहले वे गृह सचिव के तौर पर कार्यरत थे उनके स्थान पर राजीव गाबा ने यह पद संभाला. महर्षि इस पद पर शशि कांत शर्मा के स्थान पर कार्यभार संभालेंगे.
जीडीपी ग्रोथ में गिरावट, अप्रैल-जून में घटकर 5.7% हुई
इस साल अप्रैल-जून क्वार्टर में देश की जीडीपी ग्रोथ तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई. इस क्वार्टर के दौरान यह 5.7% रह गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में ग्रोथ रेट 7.9% रही थी. नोटबंदी के बाद अब जीएसटी लॉन्च होने से ठीक पहले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की सुस्ती का इकोनॉमिक ग्रोथ पर खासा असर दिखाई दिया.
सुनील अरोड़ा चुनाव आयुक्त नियुक्त किये गये
पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली पड़ा था. कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 61 साल के अरोड़ा की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वह पदभार संभालेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation