दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में 13 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में तीसरा और संभवतः अंतिम विस्तार किया गया. इस नए कैबिनेट फेरबदल में चार केन्द्रीय मंत्रियों को पद्दोनत किया गया जबकि नौ नए चेहरों को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया.
निर्मला सीतारामण ने रक्षा मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की
निर्मला सीतारामण ने रक्षा मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. इससे पूर्व में वाणिज्य मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार मंत्री के रूप में कार्यरत थीं. भारत के इतिहास में दूसरी बार किसी महिला को रक्षा मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है. सीतारामण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रक्षा मंत्री रह चुकी हैं.
केनिथ जस्टर होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत
केनिथ जस्टर भारत में अमेरिका के अगले राजदूत होंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शीर्ष आर्थिक सहयोगी और भारतीय मामलों के विशेषज्ञ केनिथ जस्टर को भारत में अमेरिका का राजदूत नामित करने की इच्छा व्यक्त की है.
भारतीय हॉकी टीम के कोच पद से रोलंट ऑल्टनमैन्स बर्खास्त
हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय कोच रोलेंट ओल्टमेंस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम के लगातार औसत प्रदर्शन के बाद पद से हटा दिया गया है. हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जान फिलहाल टीम के अंतरिम कोच होंगे. यह फैसला हॉकी इंडिया की हाई परफार्मेंस और डेवलपमेंट कमेटी की तीन दिवसीय बैठक में लिया गया.
धोनी 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने
महेंद्र सिंह धोनी 100 स्टंप करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. धोनी ने अपने करियर के 301वें वनडे में इस जादुई आंकड़े को छुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation